scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार ‘न्याय की तलवार’- NK विदेश मंत्री

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को ‘न्याय की तलवार’ करार दिया है.

Advertisement
X
उत्तर कोरियाई तानाशाह
उत्तर कोरियाई तानाशाह

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अपने देश के परमाणु हथियारों को ‘न्याय की तलवार’ करार दिया है. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में दिया गया बयान ‘‘युद्ध को उकसाने’’ वाला था.

बता दें कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अपने बयान में आगाह किया था कि अगर उनके देश और उसके सहयोगियों की रक्षा करने की आवश्यकता पड़ी तो अमेरिका उत्तर कोरिया को ‘पूरी तरह तबाह’ कर देगा.

नहीं छोड़ेंगे अमेरिका को दंडित किए बिना

उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार प्रतिरोधक हैं, जिससे उसकी अमेरिका से रक्षा हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के सामरिक बलों के पास अटूट शक्ति है, जो आक्रामक अमेरिका को दंडित किए बिना नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

अमेरिकियों को सिखाया जाए सबक

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना और उसके लोग लगातार अमेरिकियों को सबक सिखाए जाने की मांग कर रहे हैं.

अमेरिकी मिलिट्री के बॉ़म्बर्स ने किया फ्लाई

वहीं मंगलवार की देर रात अमेरिकी मिलिट्री के बॉ़म्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊपर फ्लाई किया. अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. बता दें कि ऐसा यूएस के मिलिट्री प्लेन ने तब किया जब कुछ देर पहले ही प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों के साथ इस बात पर चर्चा की थी कि नॉर्थ कोरिया की किसी धमकी का कैसे जवाब दिया जाए?

Advertisement
Advertisement