scorecardresearch
 

अलास्का में पर्यटन विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

एक पर्यटन विमान के दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अमेरिकी पुलिस ने दी है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

एक पर्यटन विमान के दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अमेरिकी पुलिस ने दी है.

ग्रेनाइट की चट्टान से टकराया था विमान
अलास्का के लोक सुरक्षा विभाग की मेगन पीटर्स ने बताया कि आपातकालीन दल दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंचने में सक्षम रहा. यह विमान एक ग्रेनाइट की चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और दुर्घटना में मरने वालों की पुष्टि हो गई है, लेकिन खराब मौसम के कारण उनके शवों को बरामद नहीं किया जा सका.

नहीं किया जा सका शवों को बरामद
मेगन ने एक बयान में कहा, ‘ खराब मौसम के कारण शवों को बरामद करने का प्रयास शनिवार तक नहीं किया जाएगा.' संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह विमान सिंगल इंजन डीएचसी-3 ओटर था, जो केटचिकन के पास नीचे गिर गया.

खबर है कि यह विमान हॉलैंड अमेरिका लाइन का हिस्सा था. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्विटर पर बताया कि वह घटना की जांच के लिए दुर्घटना की जगह पर एक दल को भेज रहा है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement