scorecardresearch
 

'मैं इन्हें स्पैम मानती हूं...', भारतीयों पर विवादित टिप्पणी कर घिरी न्यूजीलैंड की मंत्री

न्यूजीलैंड की इमिग्रेशन मिनिस्टर एरिक स्टैनफोर्ड का कहना है कि उन्हें न्यूजीलैंड में इमिग्रेशन के लिए भारतीयों के बेइंतहा ईमेल आते हैं. लेकिन उन्होंने कभी इन मेल का जवाब नहीं दिया. उनके इस बयान पर अब विवाद हो गया है. 

Advertisement
X
न्यूजीलैंड की मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड
न्यूजीलैंड की मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड

न्यूजीलैंड की इमिग्रेशन मंत्री इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने भारतीयों को लेकर एक बेहद विवादित बयान दिया है, जिस पर अब विवाद हो गया है. 

न्यूजीलैंड की इमिग्रेशन मिनिस्टर एरिका स्टैनफोर्ड ने छह मई को संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें न्यूजीलैंड में इमिग्रेशन की सलाह मांगने के लिए भारतीयों के बेइंतहा ईमेल आते हैं. लेकिन उन्होंने कभी इन मेल का जवाब नहीं दिया. वह इन्हें स्पैम की तरह समझती हैं. उनके इस बयान पर अब विवाद हो गया है. 

एरिका स्टैनफोर्ड ने आधिकारिक कामकाज के लिए अपने निजी जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मुझे बहुत सारे अनचाहे ईमेल आते हैं, जैसे- भारत के लोग इमिग्रेशन को लेकर सलाह मांगते हैं लेकिन मैं इनका कभी जवाब नहीं देती. मैंने इन्हें स्पैम मेल के बराबर समझती हूं. 

उन्होंने कहा कि मैंने आधिकारिक सूचना अधिनियम का पालन किया और सभी जरूरी ईमेल को अपने संसदीय मेल एड्रेस पर फॉरवर्ड किया है. हालांकि, मुझे बहुत सारे अवांछित ईमेल मिलते हैं, जैसे कि भारतीयों लोगों के. इनका मैं जवाब नहीं देती. 

Advertisement

हालांकि, इस पर विवाद बढ़ने पर स्टैनफोर्ड ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया. मैंने केवल इतना कहा कि मैं इन्हें स्पैम के समान मानती हूं. मेरी ये टिप्पणी निजी ईमेल पर रिसीव होने वाले ईमेल को लेकर थी ना कि भारतीयों के संदर्भ में.

भारतीय मूल के न्यूजीलैंड की एक सांसद प्रियंका राधाकृष्णन ने एरिक के इस असंवेदनशील बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान एक पूरे समुदाय को गलत तरीके से पेश करते हैं. कैबिनेट मंत्री के पद पर होकर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन मंत्री किसी एक देश के लोगों को नकारात्मक तरीके से पेश करने की जरूरत महसूस की. अगर आप भारत से हैं तो उन्हें ईमेल करने की जहमत नहीं उठाना क्योंकि वह आपके मेल को स्पैम समझेंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement