scorecardresearch
 

वैन-कार-ट्रक से अटैक: US-यूरोप में हमले के लिए IS ने बदली रणनीति

न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने हमला कर दिया. ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 से अधिक लोग जख्मी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने हमला कर दिया. ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 से अधिक लोग जख्मी हैं. न्यूयॉर्क के मेयर ने इस हमले को कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा कि  मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे.

बता दें कि ISIS लगातार वैन, कार, ट्रक, चाकू  का इस्तेमाल कर हमले कर रहा है.  इन हमलों में इसमें मार्केट या ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल देना, चाकुओं से हमला करना शामिल है. इससे पहले भी ISIS ने ऐसे कई हमले किए है.

Advertisement

बार्सिलोना में वैन से किया था हमला

स्पेन के बार्सिलोना में भी आतंकियों ने सड़क पर राह चलते लोगों को वैन से अपना निशाना बनाया था. आतंकियों ने वैन घुसाकर लोगों को कुचल डाला. इस आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.

पैरिस में सैनिकों पर हमला

9 अगस्त को फ्रांस की राजधानी पैरिस के पास एक कस्बे में जेहादी विचारधारा से प्रेरित हमलावर ने सैनिकों के एक ग्रुप पर कार चढ़ा दी. इस आतंकी हमले में 6 सैनिक घायल हुए, जेहादी हमलावर मारा गया.

लंदन में नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों को गाड़ी ने कुचला

एक तेज रफ्तार वाहन ने मस्जिद से निकल रहे राहगीरों को कुचल दिया था. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए थे.

लंदन ब्रिज पर 8 लोग मारे गए

3 जून को ब्रिटेन में लंदन ब्रिज पर 3 हमलावरों ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला. इसके बाद मार्केट में जाकर लोगों पर चाकुओं से हमला किया. 8 लोग मारे गए, 48 घायल हुए. तीनों हमलावर मार गिराए गए.

लंदन में हुई थी 5 लोगों की मौत

22 मार्च को लंदन में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर एक हमलावर ने संसद के पास टेम्स नदी पर बने पुल वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर तेज़ी से कार दौड़ाई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement