काठमांडू में गुरुवार को प्रधानमंत्री केपी ओली की गैर मौजूदगी में ये बैठक हुई. बता दें कि इस कमेटी में केपी ओली गुट और प्रचंड गुट के सदस्य हैं, इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड यहां पर मौजूद रहे.
Kathmandu: Nepal PM KP Sharma Oli is not present at the Communist Party Standing Committee meeting that is underway at Baluwatar. pic.twitter.com/01votgRfVM
— ANI (@ANI) July 2, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे से इतर केपी ओली के पार्टी प्रमुख से इस्तीफे की मांग भी हो रही थी. पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि वह प्रधानमंत्री रहते हुए कई गलत फैसले ले रहे हैं और पार्टी पर भी उसका प्रभाव दिख रहा है.
नेपाल में PM ओली की कुर्सी खतरे में, राष्ट्रपति से मिले, कैबिनेट बैठक शुरू
दरअसल, भारत के साथ शुरू हुए नक्शा विवाद और उसके बीच चीन से बढ़ती हुई करीबी के दौरान केपी ओली का आंतरिक विरोध शुरू हो गया था. ऐसे में अब हर किसी की नजर है कि इस राजनीतिक बैठक में क्या फैसला लिया जाता है.
नए कार्यकाल में नेपाल की दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों ने एक साथ आकर सरकार बनाई थी और कार्यकाल दर कार्यकाल पीएम पद पर बात बनी थी. लेकिन, अब जब हालात बिगड़ रहे हैं तो ओली का विरोध शुरू हो गया है.