scorecardresearch
 

नेपाल में बस नदी में गिरी, 21 की मौत

नेपाल में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 यात्रियों की मौत हो गई. यह रात्रिकालीन बस रौतहट से पोखरा जा रही थी.

Advertisement
X
नदी में गिरी बस 20 की मौत
नदी में गिरी बस 20 की मौत

नेपाल में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 यात्रियों की मौत हो गई. यह रात्रिकालीन बस रौतहट से पोखरा जा रही थी. नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क खण्ड के पास त्रिशूली नदी में बस संख्या ग1ख3709 असन्तुलित हो कर गिर पड़ी.

बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें 20 की मौके पर ही मौत हो गई. चितवन के एसपी वसन्त कुंवर ने बताया कि सुबह में जब गश्ती दल गुजर रहा था तो उन्हें शव देखा गया. तब राहत कार्य शुरू हुआ.

राहत कार्य के दौरान एक यात्री ने अस्पताल ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया. पुलिस-प्रशासन राहत कार्य में जुटी हुई है. मरने वालो में चार के रहने वाले बिहार हैं. जिनका नाम है दमेरालु साह, रामसागर भगत चंदेश्वर और बनेकु राम.

Advertisement
Advertisement