दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला रविवार को भी चिकित्सकों की निगरानी में रहे. यह उनका अस्पताल में 15वां दिन था.
सिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2001 के बाद से वह सबसे लंबी अवधि तक अस्पताल में हैं. वर्ष 2001 में प्रोस्टेट कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें इलाज के लिए सात सप्ताह तक अस्पताल में रहना पड़ा था.
उनके स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती चिंताओं के बीच राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा कि मंडेला के स्वास्थ्य के संबंध में कोई नई जानकारी नहीं है.
प्रीटोरिया के मेडिक्लीनिक हार्ट हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार मंडेला के स्वास्थ्य के विषय में नई जानकारियों के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन सरकार ने कोई खुलासा नहीं किया. मंडेला इसी अस्पताल में भर्ती हैं.
मंडेला के जोहानसबर्ग के लोअर ह्यूगटन स्थित आवास के बाहर भी पत्रकारों का एक समूह उनका इंतजार कर रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अस्पताल से लौटने के बाद मंडेला घर लौटेंगे.
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति जैकब जूमा ने मंडेला से मुलाकात कर उन्हें पूरे दक्षिण अफ्रीकियों, युवाओं व बुजुर्गो और पूरी दुनिया से सहयोग व प्यार मिलने का आश्वासन दिया. जूमा ने बताया था कि चिकित्सकीय इलाज से मंडेला के स्वास्थ्य में सुधार है.
उन्होंने कहा था कि मंडेला की हालत गंभीर है लेकिन इलाज से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. फेंफड़ों के संक्रमण के इलाज व पथरी की सर्जरी के बाद बीते कुछ दिनों में उनकी हालत में थोड़ा सुधार है.
मंडेला को फेंफड़ों में संक्रमण व पथरी के बाद आठ दिसंबर को प्रीटोरिया के अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
मंडेला रंगभेद के दौरान 27 साल तक जेल में रहे थे. 1994 में वह देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए और 1999 तक इस पद पर रहे.