अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि वह भारत की संस्था इसरो के साथ मिलकर पानी से संबंधित उपग्रह का प्रक्षेपण करेगी.
नासा ने कहा कि नासा-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का सिंथेटिक अपर्चर राडार मिशन अगले सात साल में पानी और सूखे के संबंध में उपग्रहों की श्रृंखला जारी करने की योजना का हिस्सा है.
नासा ने कहा कि नासा धरती के महत्वपूर्ण संकेतों पर पृथ्वी, वायु और अंतरिक्ष से उपग्रहों के जरिये नजर रखता है. नासा पृथ्वी की प्राकृतिक प्रणालियों को देखने के लिए नये तरीके विकसित करता है.