ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन ने कार्यभार संभाल लिया है. उनकी इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं. भारत-यूके की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं.'
Congratulations @BorisJohnson on assuming office as Prime Minister of the United Kingdom.
I wish you success and look forward to working with you to further strengthen India – UK partnership in all spheres. @10DowningStreet pic.twitter.com/ATWVf5fhHi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जॉनसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया 'वह महान बनेगा'. वहीं, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट कर जॉनसन की जीत की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'उन्होंने एक लाख से कम अप्रतिस्पर्धी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों का समर्थन जीता है, लेकिन हमारे देश का समर्थन नहीं जीता.'
Congratulations to Boris Johnson on becoming the new Prime Minister of the United Kingdom. He will be great!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 23, 2019
बता दें कि 55 साल के बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था. ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन मंगलवार को प्रधानमंत्री चुने गए. जॉनसन ने 92,153 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट महज 46,656 वोटों पर सिमट गए. उन्होंने अपने विजय भाषण में समर्थकों को तेजी के साथ बेहतर काम करने का भरोसा जताया.
जॉनसन ने कहा, 'मुझे पता है कि हमारे आसपास ऐसे लोग होंगे जो आपके निर्णय की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाएंगे. यहां कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो अभी भी आश्चर्यचकित हैं कि उन्होंने क्या किया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं संदेह रखने वाले सभी लोगों से कहता हूं कि हम देश को ऊर्जावान बनाने जा रहे हैं. हम एक बार फिर से खुद पर विश्वास करने जा रहे हैं. मैं अपनी टीम के साथ तेजी से काम करूंगा. अभियान समाप्त हो गया है और काम शुरू हो गया है.'