scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelosi in Taiwan Live Updates: चीन-ताइवान तनाव के बीच ताइपे से रवाना हुईं नैंसी पेलोसी, थोड़ी देर में दक्षिण कोरिया पहुंचेंगी

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अगस्त 2022, 3:08 PM IST

Nancy Pelosi in Taiwan: अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन भड़का हुआ है. उसने मिलिट्री एक्शन की धमकी भी दी है. इसके साथ ही चीन के उपविदेश मंत्री ने अमेरिकी राजदूत को नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के विरोध में समन भी जारी किया है.

यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने की ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने की ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात

Nancy Pelosi in Taiwan: अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो गईं. वे यहां मंगलवार देर रात पहुंचीं थीं. हालांकि, नैंसी पेलोसी के इस दौरे को लेकर चीन काफी भड़का हुआ है. चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास करने का ऐलान किया है. उधर, नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, अमेरिका, ताइवान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम ताइवान को दोस्ती का संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने नाम लिए बिना चीन को कड़ा संदेश दिया और कहा कि हमें हंगामे से कोई फर्क नहीं पड़ता.

 

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुईं नैंसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो गई हैं. 

 

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

चीन ने भेजे लड़ाकू विमान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के विरोध में चीन ने युद्धाभ्यास करने का फैसला किया है. इसके लिए PLA ईस्टर्न कमांड से लड़ाकू विमान भेजे गए हैं.

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

दुनिया में लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच संघर्ष- नैंसी पेलोसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नैंसी पेलोसी ने कहा, दुनिया में लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच संघर्ष है. जैसा कि चीन समर्थन हासिल करने के लिए अपनी सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल करता है, हमें ताइवान के बारे में उसकी तकनीकी प्रगति के बारे में बात करनी होगी और लोगों को ताइवान के अधिक लोकतांत्रिक बनने का साहस दिखाना होगा. 

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

ताइवान की सुरक्षा के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध- नैंसी पेलोसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नैंसी पेलोसी ने कहा है कि अमेरिका, ताइवान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम ताइवान को दोस्ती का संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने नाम लिए बिना चीन को कड़ा संदेश दिया और कहा कि हमें हंगामे से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
9:47 AM (3 वर्ष पहले)

ताइवान दुनिया के लिए मिसाल- नैंसी पेलोसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नैंसी पेलोसी ने कहा है कि ताइवान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. ताइवान ने कोरोना काल में अच्छा काम किया. उन्होंने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ये भी कहा कि हम उनके साथ अपनी प्रतिबद्धता नहीं छोड़ेंगे.

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

ताइवान में लोकतंत्र फल-फूल रहा- नैंसी पेलोसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी स्पीकर पेलोसी ने कहा, ताइवान में लोकतंत्र फल-फूल रहा है. ताइवान ने दुनिया को साबित किया है कि चुनौतियों के बावजूद अगर आशा, साहस और दृढ़ संकल्प है तो आप समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकते हैं.  ताइवान के साथ अमेरिका की एकजुटता महत्वपूर्ण है. आज हम यही संदेश लेकर आए हैं. उन्होंने कहा, आज, दुनिया लोकतंत्र और निरंकुशता के बीच एक विकल्प का सामना कर रही है. यहां ताइवान और दुनिया में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए अमेरिका दृढ़ संकल्पित है. 

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

'ताइवान शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा, ताइवान शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक प्रमुख स्थिर शक्ति बनाएंगे. हम अपने देश की संप्रभुता को मजबूती से बनाए रखेंगे. साथ ही, हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए दुनिया भर के सभी लोकतंत्रों के साथ सहयोग और एकता के साथ काम करना चाहते हैं

8:39 AM (3 वर्ष पहले)

ताइवान की राष्ट्रपति ने नैंसी को बताया अपना दोस्त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा, मैं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी का हार्दिक स्वागत करती हूं. उपराष्ट्रपति और मुझे स्पीकर द्वारा अमेरिका-ताइवान संबंधों को लेकर कॉल आते रहे हैं. हमारी इस मुलाकात के लिए मैं खुश हूं. उन्होंने कहा, अमेरिकी स्पीकर पेलोसी वास्तव में ताइवान के सबसे समर्पित मित्रों में से एक हैं. ताइवान के लिए अमेरिकी कांग्रेस के कट्टर समर्थन को प्रदर्शित करने के लिए ताइवान की यह यात्रा करने के लिए हम आपके आभारी हैं. 

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बोलीं नैंसी पेलोसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा, अमेरिका ने हमेशा ताइवान के साथ खड़े रहने का वादा किया है. इस मजबूत नींव पर, हमारी आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध क्षेत्र और दुनिया में पारस्परिक सुरक्षा पर केंद्रित स्व-सरकार और आत्मनिर्णय पर आधारित एक संपन्न साझेदारी है. 

Advertisement
8:33 AM (3 वर्ष पहले)

यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने की ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि अमेरिका हर कदम पर ताइवान के साथ है. उन्होंने कहा, अमेरिका ने ताइवान से जो वादे किए हैं, उनसे  पीछे नहीं हटेंगे. 

5:56 AM (3 वर्ष पहले)

चीनी विदेश मंत्री ने जताया विरोध

Posted by :- Rishi Kant

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका द्वारा चीन की संप्रभुता के उल्लंघन पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान यात्रा पर कड़े विरोध के बाद भी अनदेखी की. यह कदम एक-चीन सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन है और चीन की संप्रभुता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है. 

5:00 AM (3 वर्ष पहले)

'एक चीन' नीति का उल्लंघन नहीं है यात्रा: किर्बी

Posted by :- Rishi Kant

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी को ताइवान जाने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह यात्रा चीनी संप्रभुता या अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही 'एक चीन' नीति का उल्लंघन नहीं है. 

3:53 AM (3 वर्ष पहले)

चीन के समर्थन में उतरा उत्तर कोरिया

Posted by :- Rishi Kant

उत्तर कोरिया ने यूएस स्पीकर के ताइवान दौरे को चीन के आंतरिक मामलों में अमेरिका का "अविवेकपूर्ण हस्तक्षेप" बताया. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इस हस्तक्षेप की निंदा करते हैं. इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह एक संप्रभु राज्य का अधिकार है कि वह बाहरी ताकतों के आंतरिक मामलों में खुलेआम दखल देने और उसकी क्षेत्रीय अखंडता को नष्ट करने के कदमों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे. 

2:58 AM (3 वर्ष पहले)

पेलोसी के ताइवान जाने के फैसले का बाइडेन ने किया सम्मान: व्हाइट हाउस

Posted by :- Rishi Kant

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में बताया कि स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने के फैसले का बाइडेन ने सम्मान किया. हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से यह नहीं बताया गया कि रिप्रिजेंटेटिव हाउस की स्पीकर के ताइवान जाने से अमेरिका को लाभ होगा.

Advertisement
2:35 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने वन चाइना पॉलिसी को किया था स्वीकार: चीन

Posted by :- Rishi Kant

चीन की ओर से कहा गया है कि 1979 से अमेरिका ने चीन के साथ संबंध स्थापित किए हैं और लंबे समय से चली आ रही #OneChinaPolicy के तहत ताइवान को चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार किया है. ताइवान क्षेत्र का दौरा करने वाले दशकों में सर्वोच्च पदस्थ अमेरिकी अधिकारी पेलोसी ने चीन की संप्रभुता के लिए सीधा खतरा पैदा कर दिया. 
 

1:46 AM (3 वर्ष पहले)

यूएस सरकार को नैंसी की ताइवान यात्रा रोकनी चाहिए थी: चीन

Posted by :- Rishi Kant

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी राजदूत को बताया कि नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे की प्रकृति बेहद शातिर है और इसके परिणाम बहुत गंभीर हैं. चीन इसको लेकर शांति से नहीं बैठेगा. सरकारी मीडिया के अनुसार, चीन की ओर से कहा गया है कि यूएस सरकार को पेलोसी के इस दौरे को रोकना चाहिए था, लेकिन मिलीभगत के जरिए उन्हें ऐसा करने दिया गया, जोकि ताइवान में तनाव बढ़ाता है और चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. 
 

1:12 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी राजदूत को चीन ने किया तलब

Posted by :- Rishi Kant

चीनी उप विदेश मंत्री झी फेंग ने मंगलवार रात को चीन में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स को अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान क्षेत्र की यात्रा को लेकर जवाब देने के लिए तलब किया. बता दें कि चीन शुरू से ही नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध कर रहा है.
 

1:09 AM (3 वर्ष पहले)

चीनी रक्षा मंत्रालय ने जताया विरोध

Posted by :- Rishi Kant

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने पेलोसी की यात्रा की निंदा की और इसका कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के गंभीर परिणाम के बारे में बार-बार चेतावनी के बावजूद, पेलोसी ने गलत कदम उठाया. चीन की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी पक्ष के इस कृत्य ने 'ताइवान स्वतंत्रता' के लिए अलगाववादी ताकतों को गंभीर रूप से गलत संकेत भेजा है और ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव को और बढ़ा दिया है. 
 

1:08 AM (3 वर्ष पहले)

चीन ने किया सैन्य अभ्यास का एलान

Posted by :- Rishi Kant

अमेरिका में नंबर तीन की ताकत रखने वाली स्पीकर नैंसी पेलोसी रात 8 बजकर 14 मिनट पर ताइवान पहुंची हैं. इसके तुरंत बाद चीन ने ताइवान में targeted military actions यानी चुनकर सैन्य ठिकानों पर हमले की बात कही है. अमेरिका से पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने गुरुवार से ताइवान के छह तरफ सैन्य अभ्यास का एलान कर दिया है. इस ड्रिल में J-20 stealth fighter jets को भी शामिल किया गया है.
 

Advertisement
1:04 AM (3 वर्ष पहले)

चीन ने 'मिलिट्री एक्शन' लेना शुरू किया: ताइवान

Posted by :- Rishi Kant

ताइवान की सेना ने दावा किया है कि अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा से भड़के चीन ने 'मिलिट्री एक्शन' लेना शुरू कर दिया है. उसका कहना है कि चीन के 21 मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स ने उनकी घेराबंदी की है. ये मिलिट्री प्लेन्स आइलैंड के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) में पहुंच गए. 

Advertisement
Advertisement