scorecardresearch
 

US: मुस्लिम छात्रा का हिजाब खींचा, बाल खोल दिए

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद हिजाब पहनने या सिर को स्कार्फ से ढकने वाली महिलाओं पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मिनेसोटा में ऐसी ही 'हेट क्राइम' वाली ताजा घटना में एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब कथित तौर पर खींच लिया गया, साथ ही उसके बाल पकड़ कर खोल दिए. छात्रा पर हमला उसकी क्लास में साथ पढ़ने वाले छात्र ने ही किया.

Advertisement
X
हिजाब पर बढ़े हमले
हिजाब पर बढ़े हमले

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद हिजाब पहनने या सिर को स्कार्फ से ढकने वाली महिलाओं पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मिनेसोटा में ऐसी ही 'हेट क्राइम' वाली ताजा घटना में एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब कथित तौर पर खींच लिया गया, साथ ही उसके बाल पकड़ कर खोल दिए. छात्रा पर हमला उसकी क्लास में साथ पढ़ने वाले छात्र ने ही किया.

छात्रा के बाल भी खोले गए
ये शर्मनाक घटना मिनेसोटा के कून रेपिड्स में नॉर्थडेल मिडिल स्कूल में शुक्रवार को हुई. काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. CAIR के मुताबिक छात्रा के घरवालों ने घटना की उसे जानकारी दी. घरवालों ने बताया कि स्कूल में छात्रा खड़ी थी, तभी पीछे से एक सहपाठी ने आकर उसका हिजाब खींच कर जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद दूसरे स्टूडेंट्स के सामने उस छात्रा के बाल पकड़ कर खोल दिए.

Advertisement

स्टार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक CAIR का आरोप है कि स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने इस घटना पर मंगलवार तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. CAIR के मिनेसोटा चैप्टर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जयलानी हुसैन ने एक बयान मे कहा कि स्कूल अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि बिना किसी धार्मिक या जातीय भेदभाव के सभी स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित शिक्षा का माहौल सुनिश्चित किया जा सके.

हुसैन ने कहा कि एक छात्रा पर इस तरह के हमले के बाद कार्रवाई में इतने दिन नहीं लगाने चाहिए. हुसैन ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी हमलावर और मुस्लिम छात्राओं के साथ भी बदसलूकी करता रहा है.

स्कूल डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता जिम स्कैली ने घटना की पुष्टि की है. स्कैली ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्कूल और छात्रा के अभिभावकों के बीच संवाद की कड़ी कहां टूटी. स्कैली के मुताबिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों ने इस संबंध में CAIR से संपर्क साधा है. डिस्ट्रिक्ट ने एक बयान में कहा, 'CAIR ने जिस तरह घटना को पेश किया है वो डिस्ट्रिक्ट की राय से मेल नहीं खाता है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये अपवाद वाली घटना है और पक्षपात से प्रेरित नहीं है.'

Advertisement

पिछले हफ्ते दी थी जिंदा जलाने की धमकी
बता दें कि बीते हफ्ते मिशीगन यूनिवर्सिटी की एक मुस्लिम छात्रा को एक अज्ञात शख्स ने चिल्लाते हुए धमकी दी थी कि अगर उसने हिजाब नहीं हटाया तो वो उसे जिंदा जला डालेगा. पुलिस उस घटना को भी हेट क्राइम मानते हुए जांच कर रही है लेकिन संदिग्ध को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. जबकि वो मुस्लिम छात्रा उस इलाके को छोड़ कर अन्यत्र चली गई है.

इससे पहले जिओर्जिया में हाई स्कूल की एक टीचर को एक अज्ञात नोट में कहा गया कि वो अपने सिर के स्कार्फ से लटक कर जान दे दे. CAIR का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद इस तरह की 'हेट क्राइम' घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.

Advertisement
Advertisement