scorecardresearch
 

कराची पहुंच परवेज मुशर्रफ से मिली उनकी मां

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब अपनी बीमार मां को स्वदेश लाए हैं. मुशर्रफ की मां जरीन मुशर्रफ (95) अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ कराची पहुंचीं.

Advertisement
X
जरीन मुशर्रफ
जरीन मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब अपनी बीमार मां को स्वदेश लाए हैं. मुशर्रफ की मां जरीन मुशर्रफ (95) अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ कराची पहुंचीं और फिर सीधे जमजमा क्लिफ्टन पहुंचीं जहां इस साल मई में इस्लामाबाद से कराची आने के बाद से मुशर्रफ रह रहे हैं.

जरीन व्हीलचेयर पर हवाई अड्डे से बाहर निकलीं. वह बहुत कमजोर नजर आ रही थीं.

कराची पहुंचने से पहले जरीन शारजाह के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें सांस संबंधी बीमारी है.

मुशर्रफ (71) राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना कर रहे हैं.

(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement