scorecardresearch
 

एंकरिंग के दौरान स्टूडियो में घुसा चमगादड़, मच गई खलबली

न्यूज स्टूडियो का माहौल अमूमन काफी शांत और गंभीर होता है लेकिन एक चमगादड़ ने वहां का सारा माहौल बदल दिया. गुडमार्निंग टेनिसी प्रोग्राम के तीनों न्यूज एंकर पूरी गंभीरता से समाचार पढ़ रहे थे कि अचानक स्टूडियो में एन्ट्री मारी एक चमगादड़ ने.

Advertisement
X

न्यूज स्टूडियो का माहौल अमूमन काफी शांत और गंभीर होता है लेकिन एक चमगादड़ ने वहां का सारा माहौल बदल दिया. गुडमार्निंग टेनिसी प्रोग्राम के तीनों न्यूज एंकर पूरी गंभीरता से समाचार पढ़ रहे थे कि अचानक स्टूडियो में एन्ट्री मारी एक चमगादड़ ने.

लाइव कार्यक्रम के दौरान आए इस मेहमान ने सारा माहौल ही पलट दिया. न्यूज एंकर्स का ध्यान खबर से हटकर चमगादड़ पर जा लगा. चमगादड़ गोते लगा रहा था और तीनों एंकर बचने की कोशिश करते रहे. बीच-बीच में खबरें पढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

न्यूज रूम के मनोरंजक किस्सों का ये पहला मामला नही है. इससे पहले जून 2013 में ग्लोबल बीसी की एंकर क्रिस्टी गोर्डन के साथ भी ऐसा ही घट गया था. क्रिस्टी जब न्यूज पढ़ रही थीं, तभी एक मकड़ी उनके कैमरे पर चलने लगा जिससे उनके पूरे चेहरे पर मकड़ी की परछाई आ गई.

Advertisement
Advertisement