प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव से नाराज उनके प्रशंसक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. रविवार को जनकपुर और बीरगंज में नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. पीएम मोदी 18वें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले सप्ताह नेपाल जाने वाले हैं. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री के बदले हुए कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि घरेलू कार्यक्रम के चलते पीएम मोदी जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ नहीं जाएंगे. इस बयान के आते ही जनकपुर सहित नेपाल के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू होने लगे.
इससे पहले नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खगनाथ अधिकारी ने कहा था कि पीएम मोदी संभवत: 25 नवंबर को सड़क मार्ग से जनकपुर पहुंचेंगे और फिर काठमांडू की उड़ान भरेंगे, जहां वह सार्क देशों की शिखर वार्ता में भाग लेंगे. पहले कहा जा रहा था कि पीएम मोदी नेपाल यात्रा के दौरान सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा मुक्तिनाथ, लुंबिनी और जनकपुर का भी दौरा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी का ब्लॉग
अब विदेश मंत्रालय का कहना है कि पीएम मोदी ने खुद जनकपुर, मुक्तिनाथ और लुंबिनी जाने की इच्छा जताई थी, लेकिन घरेलू कार्यक्रमों के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें, पीएम की नेपाल यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने क्या लिखा
Here is full text of my detailed response on PM @narendramodi visit to Kathmandu. pic.twitter.com/zvADxiEw91
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) November 23, 2014