भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमध्य सागर के तट पर स्थित इस शहर में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'जी-20 तुर्की 2015 से अलग स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की.'
Prime Minister Mariano Rajoy of Spain and PM @narendramodi hold talks on the sidelines of @G20Turkey2015. pic.twitter.com/EUg50OwWs5
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2015
इससे पहले सोमवार को मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति और जी-20 शिखर सम्मेलन के मेजबान रेसेप तईप एडरेगन के साथ बैठक की थी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, 'तुर्की से जुड़ाव, जी-20 शिखर बैठक के मेजबान तुर्की के राष्ट्रपति आरटी एडरेगन संग द्विपक्षीय बैठक.'
Thank you President @RT_Erdogan for the warm welcome. India cherishes our warm ties with Turkey. Glad to be in Turkey for @G20Turkey2015.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2015
मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी, जिस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए असैन्य परमाणु समझौते की सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई. मोदी ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर से भी रविवार को मुलाकात की थी.
-इनपुट IANS