ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. नवंबर में होने वाले इस दौरे से पहले लंदन में मोदी एक्सप्रेस बस सर्विस शुरू की गई है. सर्विस ब्रिटेन के भारतीय समुदाय के लोगों ने शुरू की है.
यह बस सर्विस ब्रिटेन के समयानुसार 10 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. ये बसें वेंबले के लिटिल इंडिया और ट्रैफलगर स्क्वेयर से चलेंगी. इस सर्विस के तहत 30 बसें चलाई गई हैं. यह सब भारतीय समुदाय की UKWelcomesModi पहल का हिस्सा है.
भारत-ब्रिटेन की दोस्ती की मिसाल है मोदी एक्सप्रेस
बस सर्विस के ऑर्गेनाइजर लॉर्ड पॉपट ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के लोगों के साथ आने की मिसाल है. मैं यह देखकर उत्साहित हूं कि दो समुदायों के लोग पीएम मोदी की इस यात्रा के लिए करीब आ रहे हैं.
सांसद भी हैं उत्साहित
मोदी एक्सप्रेस को लेकर ब्रिटिश सांसद कीथ वाज भी उत्साहित हैं. वाज ने लोगों से मोदी एक्सप्रेस में बैठने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप अपना ऑयस्टर कार्ड घर पर भूल गए भी हैं तो कोई बात नहीं. आप जहां कहीं भी हैं मोदी एक्सप्रेस में बैठने के लिए 'मोदी कार्ड' तो है ना.
यह है मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी 12 से 14 नवंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वेंबले स्टेडियम में करीब 70,000 भारतीयों को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 15-16 नवंबर को तुर्की में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.