scorecardresearch
 

मॉडर्न युग के राजा-महाराजा, उनकी बेशुमार दौलत और रईसी के किस्से... दुनिया के इन 40 देशों में आज भी है किंगशिप

राजा-महाराजाओं का शासन भले ही हमारे देश में बीते जमाने की बात हो गई हो लेकिन दुनिया के कई देश अभी भी किंगशिप यानी शाही शासन में हैं. आइए जानते हैं किन देशों में राजाओं का आज भी शासन है और कैसी है उनकी लाइफस्टाइल...

Advertisement
X
दुनिया में आज भी करीब 40 देश ऐसे हैं जहां राजशाही और राजवंशों का शासन चलता है.
दुनिया में आज भी करीब 40 देश ऐसे हैं जहां राजशाही और राजवंशों का शासन चलता है.

आलीशान राजमहल, शाही ठाट-बाट, नौकर-चाकर, हाथी-घोड़े, रथ, सैनिकों का अमला, बेशुमार दौलत, सोने-चांदी-हीरे का खजाना और राजा-महाराजाओं की रईसी... भले ही आज दुनिया बदल गई हो, मॉडर्न युग में लोगों के रहन-सहन का तरीका तेजी से बदल रहा हो लेकिन पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं की शानों-शौकत आज भी लोगों के लिए एक ड्रीम है. भले ही आम लोगों की जिंदगी सीधी-सादी हो लेकिन हर कोई राजा-महाराजाओं की तरह रहना जरूर चाहता है. आप जानकर हैरान होंगे कि आज भी दुनिया के कई देशों में राजाओं का शासन है और इनमें से कई राजा तो अपनी सेनाओं के बल पर अपनी जनता पर पूरी तरह से निरंकुश शासन भी चलाते हैं.

आज भले ही दुनिया के 200 से अधिक देशों में लोकतांत्रिक सरकारे या सिस्टम हों लेकिन 40 से अधिक देश अब भी ऐसे हैं जहां राजा-महाराजाओं का शासन चलता है और पुराने जमाने की तरह इन देशों में राजा-महाराजाओं की शानों-शौकत और जलवा आज भी बरकरार है. ओमान, ब्रूनेई, कंबोडिया, भूटान, लग्मजबर्ग, बेल्जियम, स्वाजीलैंड, स्वीडन, एन्डोरा, लेसोथो, नीदरलैंड, बहरीन, जापान, स्पेन, थाईलैंड, कतर, डेनमार्क, जॉर्डन, मोरक्को, मोनाको, मलेशिया, कुवैत, टोंगा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, नॉर्वे जैसे देशों में विभिन्न राजाओं का शासन है तो एंटिगा-बरबूडा, ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, बेलिड, कनाडा, ग्रेनाडा, जमैका, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, सेंट किट्स, नेविस, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट, ग्रेनाडाइन्स, सोलोमन आईलैंड, बहामास, तुवालू आदि ऐसे देश हैं जो ब्रिटिश रॉयल फैमिली के अंडर में शाही सिस्टम का लाभ उठा रहे हैं.

शाही खानदानों की रईसी देखकर हो जाएंगे हैरान

न सिर्फ इन देशों में राज परिवारों की रॉयल जिंदगी जारी है बल्कि राजा-महाराजा-प्रिंस-प्रिंसेज-सम्राट-साम्राज्ञी जैसे भारी-भरकम टाइटल भी इन राजाओं ने अपने लिए तय कर रखे हैं. ब्रिटेन और सऊदी अरब के शाही परिवारों की शानों-शौकत तो पूरी दुनिया ने देखी है लेकिन हम आपको उन राजाओं के रईसी और रॉयल लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दुनिया में कम लोग ही जानते हैं लेकिन इनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को जान कर सबके मन में ईर्ष्या का भाव ही आएगा.

Advertisement

दुनिया में आज भी करीब 40 देश ऐसे हैं जहां राजशाही और राजवंशों का शासन चलता है. कई देशों में राजाओं के पास आज भी निरंकुश अधिकार है और वह पूरे ऐशो-आराम से रहते हैं. सख्ती के साथ लोगों पर शासन करते हैं और अपने हिसाब से जैसी चाहें सजाएं देते हैं. दुनिया में एक से एक अमीर शाही फैमिलीज हैं. सऊदी शाही परिवार के पास अरबों की संपत्ति है. वहीं ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के पास अनुमानित 530 मिलियन डॉलर की बेशुमार संपत्ति है और बकिंघम पैलेस समेत कई शाही राजमहल हैं.

थाई किंग के किस्से हैं रोचक

थाईलैंड के 70 साल के किंग वजीरालोंगकोर्न अपनी रईसी भरी लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. उन्होंने राम दशम की उपाधि धारण की है. देश में प्रधानमंत्री होने के बावजूद किंग के पास अपनी अलग सेना, राजमहल, ढेर सारे अधिकार और बेशुमार दौलत है. थाई राजपरिवार के पास 16210 एकड़ जमीन है. जबकि देशभर में 40 हजार संपत्तियों के रेंटल कॉन्ट्रैक्ट हैं. देश की कई कंपनियों में किंग के शेयर्स भी हैं. इसके अलावा थाई किंग के कब्जे में गोल्डन जुबली डायमंड भी है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा कट-फेसेटेड हीरा है. थाई किंग की कुल संपत्ति 43 बिलियन डॉलर है.
 

Advertisement

किंग की रईसी के किस्से काफी मशहूर हैं. पिछले साल जब देश में कोरोना संकट आया था तो सेफ रहने के लिए किंग अपने काफिले के साथ जर्मन शहर म्यूनिख चले गए थे. किंग के काफिले में नौकर-चाकर समेत 250 लोग थे. उनके साथ उनके फेवरेट 30 कुत्ते भी म्युनिख गए थे. एयरपोर्ट के पास एक लग्जरी होटल का पूरा एक मंजिल थाई किंग के काफिले के लिए कई हफ्तों के लिए बुक था. थाई किंग को अपने कुत्तों से बेहद लगाव है. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते पूडल फू-फू को एयर चीफ मार्शल के पद पर पदोन्नत किया था जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी.

ब्रूनेई का शाही परिवार दुनिया में सबसे अमीर

दुनिया के सबसे अमीर शाही परिवारों में ब्रुनेई की रॉयल फैमिली का अपना अलग ही टशन है. यहां के सुल्तान हस्‍सनल बोल्‍किया की उम्र 76 साल है. सुल्तान ने प्रधानमंत्री का पद भी अपने पास ही रखा है. ब्रूनेई में सुल्तान का निरंकुश शासन है. बोल्किया फैमिली का इस देश पर 15वीं शताब्दी से ही शासन है. तेल और गैस एक्सपोर्ट पर सुल्तान के परिवार का पूरा दबदबा है और इससे होने वाली इनकाम काफी बड़ी है. ब्रूनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. उनके राजमहल में 1778 कमरे है. 600 रॉल्स रॉयस कारों के काफिले के साथ सुल्तान चलते हैं. इनकी कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है.

Advertisement

इसी तरह सऊदी अरब, ओमान समेत गल्फ के कई शाही परिवार भी अपनी अमीरी के लिए दुनिया में मशहूर हैं. सऊदी रॉयल फैमिली भी दुनिया में अपनी अमीरी के लिए जानी जाती है. 1 ट्रिलियन डॉलर की अपार संपत्ति के साथ सऊदी शाही फैमिली दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में काफी आगे है. तेल और गैस के खदानों से सऊदी शाही फैमिली की संपत्ति लगातार बढ़ रही है. सऊदी शाही फैमिली के पास 18 बिलियन डॉलर की संपत्ति है लेकिन चूंकी कम ही जानकारी है इस परिवार की संपत्ति के बारे में दुनिया को इसलिए इससे कई गुना ज्यादा का अनुमान है. सऊदी शाही फैमिली के पास कई आलीशान राजमहल, लग्जरी कारें, याट, हेलिकॉप्टर, प्राइवेट जेट, करोड़ों की पेंटिंग्स आदि है जो इनकी शाही लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं.

बहरीन के अमीर ने खुद को घोषित किया किंग

इसी तरह बहरीन में हमद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा का शासन है. पहले ये अमीर के नाम से जाने जाते थे लेकिन साल 2002 में इन्होंने खुद को किंग घोषित कर दिया. इस देश पर साल 1783 से ही अल खलीफा राजवंश का शासन है. संसद और बाकी संस्थाओं के होने के बावजूद इस देश पर शेख फैमिली का निरंकुश शासन है. कानूनों पर फाइनल मुहर किंग की ही होती है. किंग किसी भी कानून को वीटो लगाकर रोक सकते हैं. किंग हमद की संपत्ति 5 बिलियन डॉलर के आसपास है.

Advertisement

यूरोप के राजाओं के भी कम नहीं जलवे

मॉर्डन लाइफस्टाइल वाले यूरोप के देशों में भी शाही घरानों के जलवे कम नहीं हैं. ब्रिटेन के अलावा कई अन्य देश भी शाही सिस्टम को बरकरार रखे हुए हैं. लक्ज़मबर्ग के ग्रैंड ड्यूक हेनरी के पास 4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वे अपनी पत्नी, पांच बच्चों और 4 पोते-पोतियों वाले बड़े से परिवार के साथ बर्ग कैसल में रहते हैं. फ्रांस में इस रॉयल फैमिली के पास एक हॉलीडे होम है. साल 1948 से ही लक्ज़मबर्ग सरकार के खजाने से इस रॉयल फैमिली को अपना खर्च चलाने के लिए हर साल एक बड़ी रकम दी जाती है. आज के वक्त में इस रॉयल फैमिली की सालाना इनकम तीन लाख डॉलर से ऊपर है.

मोरक्को किंग के शाही ठाटबाट और बिजनेस

मोरक्को के किंग मोहम्मद VI को हर साल रॉयल खर्चे के लिए देश के खजाने से 488,604 डॉलर यानी 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिलती है. किंग होने के अलावा मोहम्मद VI एक बिजनेसमैन और बैंकर भी हैं. मोरक्को में बैंकिंग, माइनिंग, रियल स्टेट, टूरिज्म, इंश्योरेंस, टेलीकम्युनिकेशन समेत कई कंपनियों में कमाई कर रही प्रमुख निवेश कंपनी SNI में शाही फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है. देश भर में जमीन के एक बड़े हिस्से पर शाही परिवार का कब्जा है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार मोरक्को के शाही महल के डेली बजट पर 9 लाख 60 हजार डॉलर का खर्च आता है जो देश के खजाने से दिया जाता है. इस शाही परिवार की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है.

 

Advertisement

गरीब देश के अमीर राजा की रईसी

दक्षिण अफ्रीका में एक देश है स्वाजीलैंड. जिसे अब Eswatini के नाम से जाना जाता है. यहां के राजा हैं Mswati-3. इस देश की कुल आबादी 13 लाख है, यहां के 63 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. लेकिन यहां के राजा के पास अरबों की संपत्ति है. राजा ऐशो-आराम की जिंदगी जीता है. देश में इनका निरंकुश शासन है. इस गरीब देश के अमीर राजा की 15 पत्नियां और 23 बच्चे हैं. उनके पास 14 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति है. वह 19 रॉल्स रॉयस, 20 मर्सिडीज और 12 बीएमडब्ल्यू सहित कई लग्जरी कारों के मालिक हैं.

किंग Mswati-3 के पास इसके अलावा उनके पास खुद का एक एयरपोर्ट और दो निजी जेट विमान भी हैं. अफ्रीकी देश का ये राजा हर साल एक शादी करता है. हर साल अगस्त-सितंबर महीने में महाराज की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में 'उम्हलांगा सेरेमनी' फेस्टिवल होता है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा कुंआरी लड़कियां और बच्चियां शामिल होती हैं. इस फेस्टिवल में राजा के सामने कुंआरी लड़कियां डांस करती हैं और इन्हीं लड़कियों में से राजा अपनी नई रानी चुनता है.

ऐसे ही, यूरोप में एक देश है मोनाको. जिसकी आबादी  40 हजार से भी कम है. यह देश फ्रांस और इटली के बीच में स्थित है. यहां पर प्रिंस अलबर्ट-2 का शासन है. कई मशहूर कैसिनो चलाने वाली कंपनियों के मालिक हैं ये. देश में बेशुमार संपत्ति के अलावा फिलाडेल्फिया में इनका पैतृक महल भी है. 2011 में प्रिंस की शादी साउथ अफ्रीका की ओलंपिक स्वीमर से हुई थी. इस शादी में बेशुमार धन खर्च हुआ था. जिसकी दुनियाभर में चर्चा हुई थी. इस परिवार के पास 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक की संपत्ति है.

Advertisement

दुनिया के कई देशों में हाफ शाही सिस्टम है. जहां संसद के पास ज्यादा अधिकार हैं और लोकतांत्रिक सिस्टम है लेकिन शाही सिस्टम को भी बचा कर इन देशों ने रखा है. जैसे इंग्लैंड का सिस्टम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इसी तरह जापानी शाही फैमिली ढाई हजार साल से अधिक समय से राज कर रही है. हालांकि, जापान में अब लोकतांत्रिक शासन है लेकिन देश के लोग सम्राट की फैमिली का बहुत सम्मान करते हैं.
 

वहीं, भारत के पड़ोसी देश भूटान में भी राजशाही है. वहां 1907 से ही वांगचुक फैमिली का शासन है. वर्तमान महाराज जिग्मे खेसर नाम्ग्याल वांगचुक युवा राजा हैं और भारत में पढ़े हैं. उन्होंने अपने देश में लोकतांत्रिक सुधारों की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं. दुनिया बदल रही है तो कई देशों में शाही सिस्टम में भी बदलाव आ रहा है लेकिन कई देश अब भी शाही सिस्टम को निरंकुश शासन बनाए हुए हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement