scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया के खिलाफ जापान मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को बनाएगा मजबूत

उत्तर कोरियाई शासन ने इस साल जापान के ऊपर दो रॉकेट दागे तथा जापान को समुद्र में डूबा देने की चेतावनी भी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर कोरिया की तरफ से गंभीर और आसन्न खतरे को देखते हुए जापान सरकार अपनी मिसाइल सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने में जुट गई है. इस सिलसिले में जापान की सरकार ने मंगलवार को अमेरिकी सेना की भू आधारित एजिस मिसाइल इंटरसेप्टर प्रणाली को सेना में शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी.

मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने एजिस अशोर को शामिल किए जाने का समर्थन करते हुए कहा, ' उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु और मिसाइल परीक्षण ने हमारे देश की सुरक्षा पर अधिक गंभीर और आसन्न खतरे को बढ़ा दिया है.' जापान सरकार का कहना है कि देश को बड़े पैमाने पर अपनी मिसाइल सुरक्षा में सुधार करने की जरूरत है.

प्रणाली को शुरू होने में लगेगा समय

जापान की योजना देश में दो स्थानों पर एजिस अशोर प्रणाली लगाने की है. इससे पूरा देश मजबूत रडार के सुरक्षा घेरे में आ जाएगा. हालांकि जापान के अधिकारियों का कहना है कि एजिस अशोर प्रणाली का परिचालन शुरू होने में कई वर्ष लगेंगे.

Advertisement

बदा दें कि उत्तर कोरियाई शासन ने इस साल जापान के ऊपर दो रॉकेट दागे. साथ ही जापान को समुद्र में डूबा देने की चेतावनी भी दी.  संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध भी लगाए और कड़ी चेतावनी दी. हालांकि उत्तर कोरिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उसने अमेरिका को चुनौती देते हुए कहा कि उसको परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर उस पर प्रतिबंध लगाए जाते रहे, तो वह और परीक्षण करेगा.

Advertisement
Advertisement