scorecardresearch
 

सीरिया में रात भर मिसाइलों से हमला, 26 लड़ाकों की मौत- रिपोर्ट

निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स' ने आज बताया कि कल रात हामा प्रांत में स्थित एक सैन्य शिविर पर मिसाइलों से हमले किए गए. हमले में चार सीरियाई समेत कम से कम 26 लड़ाकों की मौत हो गयी.

Advertisement
X
Missile attack, Syria (Representational image)
Missile attack, Syria (Representational image)

सीरिया के मध्य क्षेत्रों में शनिवार रात को मिसाइल से किए गए हमलों में करीब 26 सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए. निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स' ने आज बताया कि कल रात हामा प्रांत में स्थित एक सैन्य शिविर पर मिसाइलों से हमले किए गए.

संस्था के मुताबिक इस हमले में चार सीरियाई समेत कम से कम 26 लड़ाकों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मिसाइल का मुख्य निशाना सरकार की 47वीं ब्रिगेड का ठिकाना था.

ब्रिटेन स्थित इस निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, 'निशाने की प्रकृति को देखते हुए लगता है कि यह इस्राइली हमला था. मरने वालों में विदेशी लड़ाके भी शामिल हैं जिनमें बड़ी संख्या ईरानियों की है.' उन्होंने बताया कि पास के अलेप्पो प्रांत में स्थित एयरबेस पर भी हमले किए गए, जहां सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें रखी थीं.

Advertisement

इस्राइल ने हमला करने के आरोपों का खंडन किया

सीरिया के सरकारी मीडिया ने शनिवार को हमले के बारे में बता कर पुष्टि की थी. इस्राइल के खुफिया मंत्री यिस्राइल काट्ज ने आज सुबह आर्मी रेडियो को बताया कि उन्हें इन हमलों के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement