scorecardresearch
 

'निजी' तस्वीर WhatsApp पर वायरल होने पर छिना मिस जिम्बाब्वे का ताज

WhatsApp में न्यूड तस्वीर वायरल होने की वजह से एमिली टटांगा कचोटे को अपना मिस जिम्बाब्वे का खिताब गंवाना पड़ा. तस्वीर वायरल होने की बात एमिली ने भी स्वीकार कर ली है.

Advertisement
X
एमिलि कचोटे
एमिलि कचोटे

WhatsApp में न्यूड तस्वीर वायरल होने की वजह से एमिली टटांगा कचोटे को अपना मिस जिम्बाब्वे का खिताब गंवाना पड़ा. तस्वीर वायरल होने की बात एमिली ने भी स्वीकार कर ली है.

खिताब गंवाने की वजह से एमिली अब चीन में होने वाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. एमिली ने कहा कि वो अपना मॉडलिंग करियर जारी रखेंगी, लेकिन फिलहाल वो कुछ दिन घर पर ही आराम करेंगी. इससे पहले भी मिस जिम्बाब्वे शबिसो फिरी की न्यूड तस्वीर वायरल होने की वजह से उनसे उनका खिताब छीन लिया गया था.

याद रहे कि मिस जिम्बाब्वे ट्रस्ट के नियमों के मुताबिक, एमिली ने शर्तों का उल्लंघन किया. नियमों के अनुसार, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक प्रतियोगी को ये हलफनामा देना पड़ता है कि उसने कभी न्यूड पोज नहीं दिया है. हालांकि एमिली ने कहा कि ये तस्वीर उनकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले की है.

Advertisement
Advertisement