scorecardresearch
 

Mexico Train Accident: मेक्सिको में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 57 जख्मी

मेक्सिको में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो मेट्रो ट्रेन आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में अभी तक एक व्यक्ति की जान गई है. हालांकि जख्मी होने वालों की संख्या 50 से ज्यादा है. राष्ट्रपति से हादसे में युवती की मौत पर गहरा दुख जताया है.

Advertisement
X
मेक्सिको सिटी में हुआ हादसा (फोटो: रॉयटर्स)
मेक्सिको सिटी में हुआ हादसा (फोटो: रॉयटर्स)

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दो मेट्रो ट्रेनों में जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि करीब 57 लोग जख्मी हो गए हैं. कई लोगों के ट्रेन में फंसे होने की भी सूचना है. 

मैक्सीको के प्रमुख अखबार एल यूनीवर्सल के मुताबिक मेक्सिको सिटी क्लाउडिया शिनबाउम की सरकार के प्रमुख ने बताया कि हादसा ला रजा और पोट्रेरो स्टेशनों के बीच मेट्रो लाइन नंबर तीन पर हुआ है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शिनबाउम ने कहा कि ट्रेन ड्राइवर सबसे गंभीर रूप से जख्मी हैं. इसके अलावा ट्रेन में फंसे चार लोगों को निकाल लिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्लाउडिया शिनबाउम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैंने नागरिक सुरक्षा सचिव को लाइन 3 पर घटना की जल्द से जल्द रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. मैं उनके साथ संपर्क में हूं. मैं पोट्रेरो मेट्रो स्टेशन पर हूं, जहां दुर्घटना हुई थी. हम आपको जल्द ही और जानकारी प्रदान करेंगे. मेरे साथ छह कैबिनेट सचिव और गुस्तावो ए मैडेरो, फ्रांसिस्को चिगुइल के मेयर भी हैं.

Advertisement

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. क्लाउडिया ने ट्रेन की टक्कर में मरने वाली युवती के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

राष्ट्रपति एंड्रेस ने जताया दुख 

राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मेक्सिको सिटी मेट्रो में हुई दुर्घटना पर मुझे खेद है. जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की जान चली गई और कई घायल हुए हैं. मेरी संवेदना और मेरी एकजुटता." एक अन्य ट्वीट में ओब्रेडोर ने कहा, "शुरुआत से मेक्सिको सिटी के लोक सेवक राहत कार्य में भाग ले रहे हैं, जिन्हें हमारा पूरा समर्थन है."  


 

Advertisement
Advertisement