मेक्सिको के एक बार में हुए हमले में 23 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हो गए हैं. राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज के तटीय शहर कोट्जाकोलकोस के एक बार में मंगलवार रात को यह घटना हुई.
इस बयान के मुताबिक, कैबालो ब्लांको टेबल डांसिंग बार में राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय इस 'दुर्भावनापूर्ण हमले' की जांच कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए लोगों में आठ महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं. मैक्सिको के इस अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इमारत में मोलोटोव कॉकटेल के फेंके जाने की बात कही जा रही है.
जेल में आग लगने से हुई तीन की मौत
हाल ही में मेक्सिको सिटी में एक जेल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. मेक्सिको सिटी के पेनिटेन्शरी सिस्टम अंडरसेक्रेटेरियट ने एक बयान में कहा कि हम आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत से बेहद दुखी हैं. इसलिए हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.