अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आलोक झा पर वहां की एक महिला सांसद ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इन आरोपों के बाद भारतीय राजनयिक को वापस बुलाया जा सकता है.
अफगानिस्तान में महिला सांसद नाहीद फरीद ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उनके यौन उत्पीड़न की कोशिश की. यह भारत के राजनयिक पर यौन उत्पीड़न का पहला मामला है.
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि आलोक झा को भारत वापस भेजा जा चुका है.
Afghan interior Ministry source says
“ A high rank diplomat in Indian’s embassy Kabul Mr.Alok Jha was called back to Delhi after he made sexual attempt on an Afghan’s female MP Naheed Farid @naheedfarid
MP immediately report the sexual abuse to Afghan MOI and P.Ghani .
— Sami Yousafzai (@Samiyousafzai) October 10, 2018
अफगानिस्तान के पत्रकार सामी यूसुफजई ने कहा कि, 'भारतीय दूतावास में एक उच्च अधिकारी आलोक झा को दिल्ली वापस बुलाया गया है. उन्होंने अफगानिस्तान की महिला सांसद नाहीद फरीद के यौन उत्पीड़न की कोशिश की. इसके बाद महिला सांसद ने तुरंत इस यौन उत्पीड़न की जानकारी अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति अशरफ गनी को इसकी शिकायत की.'
माना जा रहा है कि इसी के बाद आरोपी भारतीय राजनयिक पर कार्रवाई की गई है.