भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि उनके भागने को लेकर जो कहानियां चल रही हैं वह पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ से क्यूबा भागने की कोशिश कर रहे थे. मैं इसको पूरी तरह खारिज करता हूं. पहली बात उनके लिए एंटीगुआ में रहना ज्यादा सही है. दूसरी बात, मुझे बताया गया है कि उनका पासपोर्ट एंटीगुआ में ही है, इसलिए कोई भी शख्स बिना पासपोर्ट देश छोड़कर भागने की कोशिश नहीं करेगा. उनके शरीर पर चोट के निशान और अब यह पासपोर्ट की कहानी साबित करती है कि मेरे क्लाइंट का अपहरण किया गया है. 62 वर्षीय चोकसी नागरिकता प्राप्त करने के बाद 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.
13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई, 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है. उसे इस दौरान पीटा गया, प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें, भारत से फरार हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में गिरफ्तार हो गया है. भारत प्रत्यर्पित होने के दावों के बीच एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने अपने देश से भगोड़े मेहुल चोकसी के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर सनसनीखेज दावा किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका कुछ अच्छा वक्त बिताने के लिए गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे वापस भारत भेजा जा सकता है.
एंटीगुआ और बारबूडा से हाल में फरार हुए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ लिया गया था. उसके खिलाफ इंटरपोल ने 'यलो नोटिस' जारी किया था. स्थानीय मीडिया की खबरों में बुधवार को इस बारे में बताया गया. एंटीगुआ और बारबुडा द्वारा इंटरपोल का 'यलो नोटिस' जारी किये जाने के बाद डोमिनिका में पुलिस ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) चोकसी को पकड़ लिया.