scorecardresearch
 

अफगानिस्तान की मस्जिद में ब्लास्ट, 62 लोगों की मौत, 60 घायल

नंगरहार प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के अंदर दो धमाके हुए जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इन धमाकों में 60 लोग घायल भी हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • मस्जिद के अंदर हुए धमाके में 62 लोगों की मौत
  • धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेरा

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के अंदर दो धमाके हुए जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, धमाकों में 60 लोग घायल भी हो गए. टोलो न्यूज के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने दोनों धमाकों की पुष्टि की है. धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है.

इससे पहले हाल ही में अफगानिस्तान के गजनी शहर में धमाका हुआ. गजनी यूनिवर्सिटी के अंदर हुए इस धमाके में आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट घायल हो गए. गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख बाज मोहम्मद हेमत ने कहा कि आठ छात्राएं घायल हुई हैं.

जलालाबाद धमाके में हुई थी 10 की मौत

Advertisement

अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सुरक्षा बलों के एक मिनीबस को निशाना बनाकर किए गए एक धमाके में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा कि जलालाबाद शहर में विस्फोटकों से लदे एक रिक्शे को राष्ट्रीय सेना के भर्ती कर्मियों की एक मिनीबस के पास उड़ा दिया गया, जिसमें 10 नागरिकों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 27 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. अधिकारी के अनुसार, मारे गए सभी स्थानीय नागरिक हैं.

Advertisement
Advertisement