अमेरिका ने हिंद महासागर के डियागो गार्सिया स्थित अपने सैन्य शिविर में लापता मलेशियाई विमान के उतरने की संभावना को खारिज कर दिया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने चीनी मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस संभावना को खारिज करता हूं.'
कार्नी ने कहा कि मलेशिया सरकार इस जांच का नेतृत्व कर रही है और अमेरिकी अधिकारी कुआलालंपुर में जांच में उनके साथ मिल कर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'यह एक कठिन और असामान्य स्थिति है, और हम मलेशिया सरकार और दूसरे सहयोगियों के साथ विमान के साथ हुई घटनाओं की संभावित स्थितियों की जांच के लिए निकटता से सहयोग के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी संवदेनाएं विमान यात्रियों के परिवारों के साथ हैं. वे वास्तव में एक दुखदायी स्थिति में हैं.'
कार्नी ने कहा कि अमेरिका मलेशिया के साथ सहयोग करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध बना हुआ है और जांच में अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ काम कर रहा है.
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री ने वीकएंड में उड़ान के रास्ते के व्यापक तकनीकी और नवोन्मेषी विश्लेषण के आधार पर विमान की खोज के लिए जिन नए स्थानों की घोषणा की, अब उन पर ध्यान केंद्रित किया गया है.