तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की 15 वर्षीय लड़की मलाला यूसुफजई के दिमाग की दो सफल सर्जरी की गई है. चिकित्सकों का कहना है कि मलाला की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है.
बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ने कहा है कि कल दो आपरेशनों में मलाल के मस्तिष्क में टाइटेनियम की प्लेट और कॉचलेयर सफलतापूर्वक स्थापित कर दी गई.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मलाला का उपचार करने वाले चिकित्सा दल उसकी सेहत में हो रही प्रगति से काफी खुश है.’ मलाला पर बीते साल अक्तूबर में तालिबान ने हमला किया था . आतंकवादियों की ओर से चलाई गई गोली उनके सिर में लगी थी. पाकिस्तान में ही चिकित्सकों ने उनके सिर से गोली निकाल दी थी. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया.
क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर डेव रोजर ने पहले कहा था कि मलाला के पूरी तरह सेहतमंद होने में 15 से 18 महीने का वक्त लग सकता है. कुछ हफ्तों के विशेष उपचार के बाद पिछले महीने ही मलाला को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और अब दिमाग से जुड़े जरूरी आपरेशन के लिए उन्हें फिर भर्ती किया गया.
पिछली बार अस्पताल में रहने के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित कई प्रमुख लोग उससे मिलने के लिए अस्पताल आए थे.पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की जोरदार पैरवी करने वाली मलाला को इसी सप्ताह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाने की खबर है.