scorecardresearch
 

ब्रिटेन में संसद चौक पर लगेगी गांधी की प्रतिमा

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के प्रतिष्ठित संसद चौक पर अगले महीने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण होगा. बीबीसी की एक रिर्पोट में सोमवार को कहा गया है कि प्रतिमा का अनावरण 14 मार्च को होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के प्रतिष्ठित संसद चौक पर अगले महीने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण होगा. बीबीसी की एक रिर्पोट में सोमवार को कहा गया है कि प्रतिमा का अनावरण 14 मार्च को होगा. महात्मा गांधी की यह प्रतिमा विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला की प्रतिमा के बगल में स्थापित होगी. गांधी प्रतिमा स्मारक न्यास ने इस प्रतिमा के लिए 10 लाख पाउंड (करीब 9 करोड़ 32 लाख रुपये) की राशि प्रदान की है.

रिर्पोट के मुताबिक, गांधी पहले ऐसे भारतीय होंगे, जो कभी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे, फिर भी इस चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापना के साथ उन्हें यह सम्मान प्राप्त होगा.

गांधी ने कानून की अपनी डिग्री लंदन से ही हासिल की थी. उसके बाद उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन शुरू किया था. गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने का यह 100वां साल भी है.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement