scorecardresearch
 

ISIS से जुड़े ब्रिटेन के ही आतंकी ने लंदन में हमले को दिया था अंजाम

लंदन की संसद के बाहर बुधवार रात को हुए हमले बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने बर्मिंघम शहर में छ जगहों पर छापेमारी की और आठ लोगों को हिरासत में लिया.

Advertisement
X
बुधवार रात हुए अटैक के बाद की तस्वीर
बुधवार रात हुए अटैक के बाद की तस्वीर

लंदन की संसद के बाहर बुधवार रात को हुए हमले बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने बर्मिंघम शहर में 6 जगहों पर छापेमारी की और आठ लोगों को हिरासत में लिया.

ब्रिटेन की संसद के ठीक बाहर हुए इस हमले में 5 लोग मारे गए और 29 लोग घायल हैं. घायलों में से साथ की हालत खराब है.

बीबीसी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ISIS ने ले ली है. इस आतंकवादी संगठन ने दावा किया है कि इस हमले को उनके संगठन ने ही अंजाम दिया है.

एक दूसरी समाचार एजेंसी ’अमाक ने भी ऐसा ही दावा किया है. इस समाचार एजेंसी के मुताबिक ISIS के ही एक सिपाही ने विस्टमिंस्टर पर हमला किया है.

वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा में ने संसद में दिए गए अपने बयान में कहा है कि हमलावर ब्रिटेन में ही पैदा हुआ था और कुछ साल पहले खुफिया एजेंसी एमआई-5 ने उसके में जांच की थी. हालांकि, फिलहाल खुफिया एजेंसियों की उस पर नजर नहीं थी.

Advertisement
Advertisement