scorecardresearch
 

लीबिया: हिरासत केंद्र पर हवाई हमले में 40 लोगों की मौत, 80 घायल

मंगलवार को लीबिया में एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. लीबिया इस वक्त गृह युद्ध की आग में जल रहा है. हमला किस ओर से हुआ है अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
लीबिया नेशनल आर्मी के लड़ाके (फोटो-एएनआई)
लीबिया नेशनल आर्मी के लड़ाके (फोटो-एएनआई)

मंगलवार को लीबिया में एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. लीबिया इस वक्त गृह युद्ध की आग में जल रहा है. हमला किस ओर से हुआ है अभी पता नहीं चल पाया है. समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीबिया की राजधानी त्रिपोली के उपनगर तजौरा में हुआ. लीबिया के सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी तस्वीर मनें दिखाया गया है कि हमले के बाद अफ्रीकी प्रवासी एक अस्पताल में भर्ती हैं.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक सरकार के आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता मालेक मर्सेक ने कहा कि हमले में 40 लोगों की मौत हुई है जबकि 80 लोग घायल हो गए हैं. त्रिपोली में यूएन समर्थित सरकार ने इस हमले के लिए खलीफा हफ्तार के लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है और उसे युद्ध अपराधी करार दिया है.

Advertisement

बता दें कि अवैध रूप से इटली जाने वाले अफ्रीकी प्रवासी के लिए लीबिया मुख्य केंद्र है. यहां से गरीब और युद्ध की विभीषका झेल रहे अफ्रीकी वोट के जरिए इटली पलायन करते हैं. हालांकि इस प्रक्रिया में कई प्रवासियों को लीबिया की पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. दरअसल यूरोपियन यूनियन इस तरह के पलायन का विरोध करता रहा है और अवैध अफ्रीकियों को अपने यहां नहीं आने देता है.

लीबिया में ऐसे दर्जनों अवैध प्रवासियों को कैद करके रखा गया है. ऐसे ही एक हिरासत केंद्र पर हमला किया गया है. यूएन समर्थित सरकार का कहना है कि ये हमला लीबियन नेशनल आर्मी ने किया है. लीबियन नेशनल आर्मी खलीफा हफ्तार का समर्थन करती है. 

Advertisement
Advertisement