scorecardresearch
 

'इजरायल तुम जीत गए...', लेबनान पेजर विस्फोट में मोसाद का नाम आने के बाद बोले व्यंग्यकार बासेम यूसुफ

लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए हजारों पेजर में विस्फोट होने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई और 3,000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने ताइवान में बने पेजर के अंदर विस्फोटक लगाए थे.

Advertisement
X
लेबनान विस्फोट पर बोले व्यंग्यकार बासेम यूसुफ (तस्वीर: रॉयटर्स/सोशल मीडिया)
लेबनान विस्फोट पर बोले व्यंग्यकार बासेम यूसुफ (तस्वीर: रॉयटर्स/सोशल मीडिया)

फिलिस्तीन के मुखर समर्थक माने जाने वाले मिस्र (Egypt) के व्यंग्यकार बासेम यूसुफ (Bassem Youssef) ने इजरायल पर निशाना साधा है, क्योंकि मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह सदस्यों द्वारा मंगवाए गए 5,000 पेजर में विस्फोटक लगाया था. मंगलवार को लेबनान में हजारों वायरलेस डिवाइस फट गए, जिसमें 11 लोग लोग मारे गए और 3,000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

एक सोशल मीडिया में, इजरायल के आलोचक ने कहा, "एक देश की सनक की वजह से उनके फोन, उनके बच्चों के टैबलेट और यहां तक ​​कि उनके सेक्योरिटी डिवाइसेज जैसे रोजमर्रा के उपकरण "टाइम बम" बन सकते हैं.

उन्होंने कहा, "इजरायल तुम जीत गए. एक भी राजनेता या देर रात के शो इस बारे में बात नहीं करते? क्या इनमें से कोई भी खबर जिक्र करने के लायक नहीं है? इसमें कुछ भी 'मजेदार' नहीं निकल सकता? पूरा देश वास्तव में बंधक है, पूरी दुनिया बंधक है."

लेबनान के अलावा, मंगलवार को सीरिया में भी करीब 100 विस्फोट हुए. ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, लेबनान में देश के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर विस्फोटों में घायल हुए हजारों लोगों में शामिल हैं.

हिजबुल्लाह ने विस्फोटों की निंदा की है और इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की भी कसम खाई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pager Blast: हिजबुल्लाह के लिए पेजर बनाने वाली ताइवानी कंपनी की आई सफाई, जोड़ा यूरोपियन कनेक्शन

सुर्खियों में रहते हैं बासेम

यह पहली बार नहीं है कि मिस्र के व्यंग्यकार ने इजरायल के खिलाफ बात की है. इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में, यूसुफ ने गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध को लेकर इजरायर पर हमला किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि इजरायल द्वारा बनाई गई 'वैकल्पिक वास्तविकता' लोगों को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसे ठीक मानने के लिए प्रेरित कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement