दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के सदस्य देशों के नेता शनिवार को म्यांमार पहुंचे. यहां होने वाली शिखर वार्ता में आसियान नेता थाईलैंड में जारी राजनीतिक संकट सहित कई मुद्दों पर विचार करेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशिया के इस संगठन के अलग अध्यक्ष बनने वाले मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसिएन लूंग के साथ व्यापार एवं उद्योग मंत्री लिम हंग किआंग, कानून एवं विदेश मंत्री के. शानमुगम और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी होंगे.
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एस. एक्युइनो तृतीय, वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन तान डंग और ब्रुनेई के सुल्तान हसनाल बोल्किआह भी 24वें आसियान शिखर वार्ता में शामिल होंगे.
सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों ने दो दिनों तक चलने वाली शिखर वार्ता के लिए एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. इस बार के शिखर सम्मेलन का विषय 'शांतिपूर्ण और समृद्ध समुदाय की दिशा में अग्रसर' रखा गया है.
आसियान के महासचिव ले लुओंग मिन्ह ने संवाददाताओं से कहा कि यह समूह शांति और स्थायित्व पर जोर देगा क्योंकि यह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, 'हमें चिंता है कि यदि थाईलैंड में उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति बनी रही तो उसका असर आसियान के समुदाय निर्माण प्रयासों पर पड़ेगा.'
मिन्ह ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर आसियान और चीन के बीच सार्थक बातचीत की शुरुआत हो सकेगी.