'आठ टांगों वाला मुर्गा' यकीनन पहले पहल इसे सुनकर किसी को भी आश्चर्य होगा और हंसी भी आएगी. लेकिन मुर्गे की इन 'आठ टांगों' के कारण मशहूर फास्ट फूड चेन केएफएसी ने चीन की तीन फर्मों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन फर्मों ने सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई कि KFC आठ पैरों वाले चिकन का इस्तेमाल करती है.
केएफसी ने न सिर्फ इन तीन व्यावसायिक संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है बल्कि 1.54 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है. यह मामला शंघाई की एक अदालत में दायर किया गया है. दरअसल, सोशल मीडिया की एक पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी अनुवांशिक तौर पर उन्नत चिकन का इस्तेमाल करती है, जिनके छह पंख और आठ पैर होते हैं.
'चार हजार बार किया पोस्ट'
केंटॉकी फ्रायड चिकन (केएफसी) के मुताबिक चीन की तीन संस्थाओं ने वीचैट एप के जरिए यह अफवाह फैलाई. कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि कम से कम चार हजार बार इस अफवाह को पोस्ट किया गया है. केएफसी के चीन के अध्यक्ष छू त्सुइरोंग ने कहा, 'इससे न सिर्फ उपभोक्ता भ्रमित हो रहे हैं बल्कि ब्रांड को भी नुकसान हो रहा है.'
केएफसी का कहना है कि शांगशी वेलुकुआंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड, ताइयुआन जीरो प्वॉइंट टेक्नोलॉजी कंपनी और यिन्गचेनान्झी सक्सेस एंड क्लचरल कम्यूनिकेशन ने सबसे पहले अफवाह वाले पोस्ट जारी किए. खास बात यह है कि इन कंपनियों ने कोर्ट में की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. साल 2014 के आखिर तक केएफसी की चीन में 4 हजार 828 शाखाएं थीं. कंपनी हर साल सैंकड़ों नई शाखाएं शुरू कर रही है.