scorecardresearch
 

केन्या में टैक्स का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रूटो पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि रूटो ने गरीबों की मदद करने का वादा किया था.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारियों ने संसद के एक हिस्से में आग लगा दी
प्रदर्शनकारियों ने संसद के एक हिस्से में आग लगा दी

केन्या के हजारों प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद में घुस गए. प्रदर्शनकारी टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने संसद के एक हिस्से में आग लगा दी. आग की घटना के बाद जान बचाने के लिए सभी विधायक संसद से बाहर निकल गए. केन्याई प्रदर्शनकारियों ने प्लान टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति विलियम रूटो के इस्तीफे की मांग की. केन्याई प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार (25 जून) को राजधानी नैरोबी में पुलिस के साथ झड़प की. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को शांत कराने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रूटो पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि रूटो ने गरीबों की मदद करने का वादा किया था. उन्होंने टैक्स न बढ़ाने और लोन की लागत को कम करने के लिए सरकार के नए वित्त विधेयक को पूरी तरह से खारिज करने की बात कही थी.

प्रदर्शनकारियों ने वित्त विधेयक को वापस लेने की मांग की और रूटो के प्रशासन को चेतावनी दी कि वे उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और इसमें कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

ओबामा की सौतेली बहन पर आंसू गैस के गोले दागे गए
केन्या विरोध प्रदर्शन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सौतेली बहन औमा ओबामा पर आंसू गैस के गोले दागे गए. मंगलवार को नैरोबी में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए प्रदर्शनकारियों में वह भी शामिल थीं.

Advertisement

केन्या की संसद में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने मंगलवार को गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, दर्जनों घायल हो गए और संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी गई.

औमा ओबामा ने बताया कि मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि देखना था कि क्या हो रहा है. युवा केन्याई अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वे झंडे और बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं अब और देख भी नहीं सकती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement