scorecardresearch
 

गुगली के बाद झप्पी पर PAK ने उकसाया, कहा- बाजवा ने फेल किया भारत का मिशन

शेख राशिद ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि करतारपुर का सारा क्रेडिट बाजवा की एक झप्पी ले गई. इसने हिन्दुस्तान के विदेश मंत्रालय को नेस्तनाबूद कर दिया.

Advertisement
X
बाजवा से गले मिलते सिद्धू. फाइल फोटो.
बाजवा से गले मिलते सिद्धू. फाइल फोटो.

पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बाद अब एक और नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पाकिस्तान के नेता शेख राशिद ने कहा है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा और नवजोत सिंह सिद्धू की एक झप्पी की वजह से करतारपुर कॉरिडोर खुल गया और भारत इस पर शोक मना रहा.

शेख राशिद ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि करतारपुर का सारा क्रेडिट बाजवा की एक झप्पी ले गई और हिन्दुस्तान के विदेश मंत्रालय को नेस्तनाबूद कर दिया. बाजवा की एक झप्पी ने भारत के मिशन को फेल कर दिया.

इससे पहले कुरैशी ने 29 नवंबर को दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी तय करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी.  समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करना इमरान खान की 'गुगली' ही थी जिसमें मोदी सरकार बोल्ड हो गई.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी पर उनकी ‘गुगली’ वाली टिप्पणी को लेकर शनिवार को तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इससे वह (कुरैशी) बेनकाब हो गए और इस तरह साबित हो गया कि पाकिस्तान के मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

सुषमा ने सिलसिलेवार ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के श्रीमान विदेश मंत्री-नाटकीय अंदाज में की गई आपकी 'गुगली' टिप्पणियों ने आपको बेनकाब कर दिया है. इससे पता चलता है कि आपके मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है. आप केवल ‘गुगली’ फेंकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता देना चाहती हूं कि हम आपकी 'गुगली' में फंसे नहीं हैं. हमारे दो सिख मंत्री पवित्र गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए करतारपुर साहिब गए थे.’

Advertisement
Advertisement