पाकिस्तान में सोमवार को आतंकवादी हमला हुआ है. कराची में मौजूद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में कुछ आतंकवादी घुस गए और ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है और चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पाकिस्तान का इकलौता स्टॉक एक्सचेंज है, जहां शेयर बाजार का सारा काम होता है.
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की कुल तीन ब्रांच हैं, जो कि कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में मौजूद हैं. सोमवार को कराची की ब्रांच में हमला हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जिस वक्त स्टॉक एक्सचेंज में हमला हुआ था उस वक्त अंदर काफी लोग मौजूद थे. आतंकी पार्किंग के पास से एक गाड़ी के जरिए आए थे और बैरिकेड के पास ही रोककर अंदर घुस गए थे.
क्योंकि सोमवार था ऐसे में मार्केट छुट्टी के बाद खुल रहा था. हालांकि, फायरिंग पूरी तरह से अंदर नहीं की गई थी बल्कि आसपास के इलाके में हुई थी. ARY न्यूज के मुताबिक, सुबह 10.05 मिनट पर पहली गोली चली थी जो दस मिनट तक फायरिंग होती रही.
Five killed, three injured in terrorist attack at Pakistan Stock Exchange.#Karachi#NoSpace4TraitorsInPakistan pic.twitter.com/PmQLK5x21N
— Bilal Azeem (@bilalazeem103) June 29, 2020
दरअसल, पहले पाकिस्तान में तीन अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज थे. कराची, लाहौर और इस्लामाबाद लेकिन 2016 में इनका मर्जर कर दिया गया था. एक प्रस्ताव लाकर तीनों एक्सचेंज को मिलाकर पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज कर दिया गया था.
Karachi Terror Attack: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकी ढेर, पांच नागरिकों की भी मौत
गौरतलब है कि कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी माना जाता है. यही कारण है कि इस हमले को काफी बड़ा हमला माना जा रहा है. क्योंकि पाकिस्तान का पूरा शेयर बाजार अब यहां से ही चलता है ऐसे में अगर आतंकवादी इसे हमला बनाते हैं, तो सरकार के सामने बड़ी चुनौती है.
ये आतंकवादी हमला तब हुआ है जब दो दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अलकायदा के प्रमुख आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था. इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में ओसामा को शहीद बताया था.