अमेरिका के कंसास प्रांत में हुई गोलीबारी में हुई 1 भारतीय की मौत के बाद वहां पर श्रीनिवास कुचीवोतला के परिवार की मदद के लिए फंड जुटाया जा रहा है. गोलीबारी में 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की मौत हो गई थी, वहीं इस हमले में 32 साल के आलोक मदासनी व 24 वर्षीय इएन ग्रिलॉट की हालत गंभीर है.
दो भारतीयों पर हुई गोलीबारी के बाद गो फंड मी पेज की शुरुआत की गई, इस फंड की शुरुआत श्रीनिवास के अवशेषों को भारत वापिस भेजने के लिए किया जा रहा है. अभी तक मात्र 8 घंटे में लगभग 1 अरब ($150,000) रुपये इक्ठ्ठे कर लिए हैं. दोनों भारतीयों को बचाने में घायल हुए इएन ग्रिलॉट की बहन ने कहा कि जिन लोगों को हमने खोया है हमें उसके लिए काफी दुख है, मेरे भाई ने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की.
अब इंडियन मेरे बेस्ट फ्रेंड
इससे पहले कंसास हेल्थ सिस्टम यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गए वीडियो में इएन ग्रिलॉट ने कहा कि जब वह उन्हें बचा रहे थे तो वह ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे, बस उन्हें बचाना चाहते थे. ग्रिलॉट ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आलोक ठीक हैं, उन्हें ठीक देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. हमें दुख है कि हम दूसरे व्यक्ति को नहीं बचा पाए. ग्रिलॉट ने कहा कि जिन्हें उन्होंने बचाया है वह इंडियन अब उसके बेस्ट फ्रेंड हैं.