अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद ट्रंप की चुप्पी पर सवाल खड़े हो गए हैं. हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप से आगे आकर मामले में बयान देने को कहा है. इस बीच इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला का शव हैदराबाद पहुंच गया.
आगे बढ़कर बयान दें राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जवाब की अपील करते हुए हिलेरी ने ट्वीट किया, 'धमकी और नफरत पर आधारित अपराधों में इजाफा हो रहा है, हमें राष्ट्रपति ट्रंप को उनके भागीदारी बताने की जरूरत नहीं है. ट्रंप को आगे बढ़कर इस पर जवाब देना ही होगा.
Trump's own @DHSgov confirmed this weekend that the ban doesn't enhance security.
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) 27 February 2017
But it foments fear & resentment.https://t.co/jbzGFBsKnF
प्रतिबंध से बढ़ेगा डर और आक्रोश
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने वाली नीति की भी आलोचना की है. हिलेरी ने अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होम सिक्यूरिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अब रिपोर्ट से भी साबित हो गया है कि बाहरी देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध से सुरक्षा में इजाफा नहीं होगा, बल्कि डर और आक्रोश को बढ़ावा मिलेगा.
Trump's own @DHSgov confirmed this weekend that the ban doesn't enhance security.
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) 27 February 2017
But it foments fear & resentment.https://t.co/jbzGFBsKnF
दो भारतीय समेत तीन लोग हुए हिंसक घटना का शिकार
अमेरिका के कंसास में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिवोतला का शव सोमवार देर रात हैदराबाद में उनके घर पहुंचा. कंसास प्रांत में एक शख्स ने दो भारतीयों समेत 3 लोगों पर गोली चलाई थी. इस घटना में 32 साल के श्रीनिवास कुचिवोतला की अस्पताल में मौत हो गई थी.
Engineer Srinivas Kuchibhotla's mortal remains brought to his residence in Hyderabad; he was shot dead in #Kansas (US) pic.twitter.com/M6RqLBP3Xl
— ANI (@ANI_news) 27 February 2017