विकीलीक्स के फाउंडर जुलियन असांजे ने कहा है कि जब वो हैक की गई मेल्स का अगला चिट्ठा साझा करेंगे तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की गिरफ्तारी का कारण बन सकती हैं.
हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में असांजे ने कहा कि जो मेल्स वो रिलीज करेंगे, वो हिलेरी की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत होगा. असांजे के इस दावे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे हिलेरी के प्रचार पर बड़ा असर पड़ सकता है.
विकीलीक्स हिलेरी क्लिंटन के प्राइवेट ईमेल सर्वर से पहले ही 30,322 मेल पब्लिश कर चुका है, जो 30 जून 2010 से लेकर 12 अगस्त 2014 तक की हैं. हालांकि असांजे ने ये नहीं बताया कि इन ईमेल्स में ऐसा क्या है लेकिन उन्होंने चैनल से कहा कि विकीलीक्स ने हिलेरी के खिलाफ काफी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, जिससे उन पर केस हो सकता है.
आपको बता दें कि जुलियन असांजे एक पत्रकार हैं और विकीलीक्स नाम के संगठन के एडिटर-इन-चीफ हैं. विकीलीक्स नेताओं और जानी-मानी हस्तियों को लेकर खुलासे करने के लिए जानी जाती है.