scorecardresearch
 

'Al Jazeera का पत्रकार निकला Hamas का सीनियर कमांडर', फोटो जारी कर इजरायली सेना ने किया दावा

इजरायल-हमास जंग के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इजरायल ने दावा किया है कि अल जजीरा का एक पत्रकार असल में हमास का सीनियर कमांडर है. इजरायल की सेना ने बकायदा उस पत्रकार की फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement
X
इजरायली सेना ने फोटो जारी कर दावा किया है कि अल जजीरा का यह पत्रकार हमास का कमांडर है.
इजरायली सेना ने फोटो जारी कर दावा किया है कि अल जजीरा का यह पत्रकार हमास का कमांडर है.

इजरायल और हमास के बीच इस वक्त जंग चल रही है. ऐसे में इजरायली सेना ने बड़ा दावा किया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि फिलिस्तीन में अल जजीरा (Al Jazeera) का एक पत्रकार हमास का सीनियर कमांडर है और वह हमास की तरफ से जंग में भी शामिल हो रहा है.

एजेंसी के मुताबिक जिस पत्रकार पर यह आरोप लगे हैं, उसका नाम मोहम्मद वाशाह है. IDF ने दावा किया है कि कुछ हफ्तों पहले मध्य गाजा में एक ऑपरेशन के दौरान वाशाह का लैपटॉप बरामद किया गया. लैपटॉप से कुछ तस्वीरें मिलीं, जिसके आधार पर पता चला की वाशाह हमास की आर्मी विंग में एक सीनियर कमांडर है और कई बार जंग में भी शामिल हो चुका है. IDF के अरबी भाषा के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्रे ने बताया कि वाशाह के खिलाफ सबूत एक लैपटॉप से मिले हैं. यह लैपटॉप मोहम्मद वाशाह का ही है. वाशाह हाल ही में अल जजीरा के प्रसारण में नजर आ चुका है.

लैपटॉप ने खोले राज

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले उत्तरी गाजा में हमास के एक शिविर के अंदर आईडीएफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां से ही वाशाह का लैपटॉप मिला. लैपटॉप में मिले सबूतों से पता चला कि वाशाह हमास की टैंक रोधी मिसाइल यूनिट में 'प्रमुख कमांडर' था. 2022 के अंत में उसने आतंकवादी संगठन की एयर यूनिट के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट का काम करना शुरू किया था. दावे के मुताबिक वाशाह के कंप्यूटर पर की गई खुफिया जांच से उसके हमास के साथ लिंग होने के सबूत मिले.  अल जजीरा पर निशाना साधते हुए इजरायल ने कहा कि किसे पता कि पत्रकारिता की आड़ में आतंकी गतिविधियों की और घटनाएं भी सामने आ सकती हैं.

Advertisement

अमेरिका

अल जजीरा पर किया कटाक्ष

आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कतर के सरकारी स्वामित्व वाले टेलीविजन समाचार नेटवर्क अल जजीरा पर कटाक्ष भी किया. IDF ने लिखा,'हे अल जजीरा, हमने सोचा कि आपके पत्रकारों को हालातों पर निष्पक्ष रिपोर्ट देनी करनी चाहिए, न कि उन्हें हमास की तरह अग्रिम पंक्ति में जंग लड़ने में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए.

पहले भी पत्रकारों पर लगे आरोप

बता दें कि इसी तरह पिछले महीने गाजा के राफा में इजरायली हवाई हमले में मारे गए अल जजीरा के दो पत्रकारों पर आईडीएफ ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकी संगठनों के सदस्य होने का आरोप लगाया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement