scorecardresearch
 

बम की अफवाह पर Jet एयरवेज विमान का मार्ग बदला

मुंबई-दुबई मार्ग पर जेट एयरवेज की एक उड़ान का मार्ग बदलकर गुरुवार को मस्कट की तरफ कर दिया गया. ऐसा ट्विटर पर बम हमले की चेतावनी मिलने के बाद किया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मुंबई-दुबई मार्ग पर जेट एयरवेज की एक उड़ान का मार्ग बदलकर गुरुवार को मस्कट की तरफ कर दिया गया. ऐसा ट्विटर पर बम हमले की चेतावनी मिलने के बाद किया गया.

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से दुबई के लिए दोपहर 12:46 की उड़ान संख्या 9W536 में 54 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. ट्विटर पर सुरेंद्र प्रताप द्वारा बम हमले की चेतावनी देखे जाने पर जेट एयरवेज ने आनन-फानन में कदम उठाते हुए इसे ओमान में निकटतम हवाईअड्डा मस्कट में दोपहर करीब 2:50 बजे सुरक्षित उतार लिया.

ओमान की सुरक्षा एजेंसी ने विमान, उसमें सवार सभी यात्रियों और सामानों की जांच करने और सुरक्षित पाने के बाद विमान को देर शाम रवाना कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि विमानन कंपनी और हवाईअड्डा अधिकारी उस ट्विटर खाते की भी जांच कर रहे हैं, जिससे उड़ान संख्या और समय के साथ चेतावनी दी गई थी.

10 मिनट के लिए बंद हुआ एयरपोर्ट
विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'विमान से सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों को उतारकर टर्मिनल पर ले जाया गया. ओमान की सुरक्षा एजेंसी विमान, उसमें लदे सभी सामानों की जांच कर रही है. यात्रियों को सुविधाएं और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है.'

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमानन कंपनी के महाप्रबंधक रियाज कुटरी ने कहा, 'विमान को हवाईअड्डे पर एक अलग-थलग स्थान पर ले जाया गया और सभी यात्रियों को उतारा गया.' बम की चेतावनी के कारण हवाईअड्डे को 10 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. -इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement