scorecardresearch
 

ड्रैगन के आगे-आगे भागती महिला की दिलेरी का वीडियो हुआ वायरल

जापान की साहसी सेलिब्रिटी आयोको इमोतो ने हाल ही में एक ऐसा स्‍टंट किया, जिसमें उन्‍होंने जापान की पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी कमर में रस्‍सी से एक मांस के टुकड़े को बांधा. इस स्‍टंट का मकसद एक ड्रैगन का ध्‍यान खिंचना था, जो उस मांस के टुकड़े को देख इमोतो के पीछे भागा. इमोतो का यह वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X

जापान की साहसी सेलिब्रिटी आयोको इमोतो ने हाल ही में एक ऐसा स्‍टंट किया, जिसमें उन्‍होंने जापान की पारंपरिक पोशाक पहनकर अपनी कमर में रस्‍सी से एक मांस के टुकड़े को बांधा. इस स्‍टंट का मकसद एक ड्रैगन का ध्‍यान खिंचना था, जो उस मांस के टुकड़े को देख इमोतो के पीछे भागा. इमोतो का यह वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो में दिखाया गया है कि इमोतो मांस के टुकड़े के साथ ड्रैगन का इंतजार कर रही है, जो कि सूंघकर वहां तक पहुंचा. उसके बाद महिला तेजी से भागी और उसके पीछे उसे खाने के लिए ड्रैगन भागा. जैसे-जैसे वह तेजी से भागी ड्रैगन और तेजी से मांस के टुकड़े को खाने के लिए उनके पीछे भागा. एक समय ऐसा होता है मानो ड्रैगन महिला को खा ही जाएगा. महिला तेजी से कैमरे की ओर भागी और उसकी टीम के सदस्‍यों ने लकड़ी से खुद की सुरक्षा की.

आपको बता दें कि आयोको इमोता पहली बार इस तरह के स्‍टंट नहीं कर रही हैं. इसके पहले भी वह इस गतिविधि को स्‍कूल ड्रेस पहनकर कर चुकी हैं. जापानी टेलिविजन में इमोतो का एक वाल्‍डलाइफ शो आता है, जिसमें उन्‍होंने कई हैरतअंगेज परफॉर्मेंस दिए हैं.

Advertisement

इमोतो के इस एक्‍ट में एक कोमोडो ड्रैगन था, जो कि दुनिया की सबसे बड़ी छिपकलियों की प्रजातियों में से एक है. यह 15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से भागता है और मीलों दूर से अपने शिकार को सूंघ लेता है.

Advertisement
Advertisement