scorecardresearch
 

नागासाकी परमाणु हमले के 70 साल, पीएम बोले- न परमाणु हथियार रखेंगे, न लाने देंगे

जापान का नागासाकी शहर. रविवार सुबह 11.02 बजे. एक मिनट बाद घंटी बजती है और 70 साल का मौन टूट जाता है. 70 साल पहले 9 अगस्त, 1945 को ठीक इसी समय अमेरिका ने नागासाकी पर फैट मैन नाम का परमाणु बम गिराया था.

Advertisement
X
nagasaki
nagasaki

जापान का नागासाकी शहर. रविवार सुबह 11.02 बजे. एक मिनट बाद घंटी बजती है और 70 साल का मौन टूट जाता है. 70 साल पहले 9 अगस्त, 1945 को ठीक इसी समय अमेरिका ने नागासाकी पर फैट मैन नाम का परमाणु बम गिराया था.

70वीं बरसी पर प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने नॉन-न्यूक्लीयर जापान के तीन सिद्धांत याद दिलाए. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी प्रतिज्ञा याद है. नॉन-न्यूक्लीयर जापान के 3 सिद्धांत हमारी पुरानी नीति है. हम न तो परमाणु हथियार रखेंगे, न बनाएंगे और न ही किसी को अपने देश में लाने देंगे'.

आबे ने यह बात इसलिए दोहराई क्योंकि बीते हफ्ते ही उनके रक्षा मंत्री ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि संसद उस बिल पर गौर रही है सेना को विदेशी परमाणु हथियार खरीदने की इजाजत दी गई है.

नागासाकी के महापौर तोमिहिसा तॉवे के साथ 80 देशों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हिरोशिमा के तीन दिन बाद नागासाकी पर परमाणु हमला हुआ था. इस हमले में 70,000 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement