scorecardresearch
 

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने माइग्रेशन पर यूरोपीय संघ से की सहयोग की मांग

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मांग की है कि प्रवासियों की मदद के लिए यूरोप कदम बढ़ाए और इटली का साथ दे. उन्होंने कहा कि इटली की सीमाएं हैं यूरोप की सीमाएं हैं. संकट के समय में मेलोनी ने कड़े कदम उठाने का वादा किया है.

Advertisement
X
जॉर्जिया मेलोनी-फाइल फोटो
जॉर्जिया मेलोनी-फाइल फोटो

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मांग की है कि प्रवासियों की मदद के लिए यूरोप कदम बढ़ाए और इटली का साथ दे. उन्होंने कहा कि इटली की सीमाएं हैं यूरोप की सीमाएं हैं.

पीएम की टिप्पणी यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और मेलोनी द्वारा रविवार को इटली के सबसे दक्षिणी द्वीप लैम्पेडुसा पर एक प्रवासी केंद्र के दौरे के बाद आई है. इस सप्ताह ट्यूनीशिया से लगभग 7,000 प्रवासी लैम्पेडुसा पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से द्वीप पर तनाव बढ़ गया है. शनिवार को टीवी फुटेज में सैकड़ों लोग गेट की ओर बढ़ते दिखे और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए ढालों का इस्तेमाल किया.

संकट के समय में मेलोनी ने कड़े कदम उठाने का वादा किया है और तस्करों की नावों पर सवार प्रवासियों को जाने से रोकने के लिए उत्तरी अफ्रीका की नौसैनिक नाकाबंदी का आह्वान कर रही हैं. उनके आंतरिक मंत्री ने शनिवार को फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूरोपीय संघ के समकक्षों के साथ एक साझा लाइन तलाशने के लिए वीडियो कॉल की.

Advertisement

यह संकट यूरोपीय संघ और मेलोनी की अति-दक्षिणपंथी नेतृत्व वाली सरकार के भीतर एकता को चुनौती दे रहा है. इटली के लिए खतरनाक समुद्री यात्रा करने वाले प्रवासियों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement