scorecardresearch
 

काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद इटली के विमान पर फायरिंग, कोई नुकसान नहीं

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से इटली के विमान के उड़ान भरने के बाद उस पर फायरिंग की गई है. इटली के रक्षा सूत्रों के अनुसार, राहत की बात यह रही कि विमान में फायरिंग की घटना में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काबुल एयरपोर्ट पर उड़ान के बाद विमान पर फायरिंग
  • इटली के सैन्य विमान पर की गई गोलीबारी
  • घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से इटली के सैन्य विमान के उड़ान भरने के बाद उस पर फायरिंग की गई है. इटली के रक्षा सूत्रों के अनुसार, राहत की बात यह रही कि विमान में फायरिंग की घटना में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबान ने पिछले दिनों कब्जा कर लिया था, जिसके बाद विभिन्न देश अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं. 

सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब घटी, जब काबुल एयरपोर्ट से गुरुवार को इटली के एक विमान ने उड़ान भरी थी. इसके फौरन बाद फ्लाइट पर फायरिंग की गई. यह विमान इटली का ट्रांसपोर्ट विमान था. फ्लाइट में सवार एक इटैलियन पत्रकार ने स्काई 24 टीजी को बताया कि विमान में लगभग 100 अफगान नागरिक सवार थे. इसके उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही फायरिंग की गई. 

Advertisement
Advertisement