scorecardresearch
 

भारत नहीं लौटने को लेकर खुश हैं इटली के मरीन

दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दोनों मरीनों ने कहा कि वापस लौटकर वे खुश हैं. एक दिन पहले इटली की सरकार ने भारत से कहा था कि अदालती कार्यवाहियों का सामना करने के लिए वे वापस नहीं लौटेंगे.

Advertisement
X
इटली के दोनों मरीन
इटली के दोनों मरीन

दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दोनों मरीनों ने कहा कि वापस लौटकर वे खुश हैं. एक दिन पहले इटली की सरकार ने भारत से कहा था कि अदालती कार्यवाहियों का सामना करने के लिए वे वापस नहीं लौटेंगे.

सल्वातोरे लाटोरे ने कहा, ‘अंतत: हम खुश हैं. हम काम पर वापस लौटने से खुश हैं.’ लाटोरे और मैसीमिलियानो गिरोने पर केरल तट के पास 2012 में दो मछुआरों की हत्या का आरोप है.

दोनों मरीनों को फरवरी में होने वाले आम चुनावों में मतदान करने के लिए वापस जाने की अनुमति दी गई थी.

Advertisement
Advertisement