scorecardresearch
 

हेगल के US का रक्षामंत्री बनने से चिंतित है इजरायली मंत्री

इजरायल के एक वरिष्ठ नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगल को रक्षा मंत्री नामांकित किए जाने को चिंता का विषय करार देते हुए कहा है कि इस यहूदी राष्ट्र के प्रति हेगल का रुख चिंता की सबसे बड़ी वजह है.

Advertisement
X
चक हेगल
चक हेगल

इजरायल के एक वरिष्ठ नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर चक हेगल को रक्षा मंत्री नामांकित किए जाने को चिंता का विषय करार देते हुए कहा है कि इस यहूदी राष्ट्र के प्रति हेगल का रुख चिंता की सबसे बड़ी वजह है.

इजरायली संसद के स्पीकर रेववेन रिवलिन ने कहा, ‘हेगल ने दुनिया भर में अमेरिकी रणनीति में जिन बदलावों का समर्थन किया उससे इजरायल भी प्रभावित हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘उनका नजरिया इजरायल के लिए चिंता पैदा करने वाला है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. उनके अतीत के बयानों और इजरायल को लेकर रुख के कारण हम चिंतित हैं.’

ओबामा ने 66 साल के हेगल को अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के रूप में नामांकित किया है. सीनेट की ओर से पुष्टि हो जाने के बाद वह लियोन पेनेटा का स्थान ग्रहण करेंगे.

Advertisement
Advertisement