गाजा पर इजरायली सेना का ग्राउंड अटैक कभी भी शुरू हो सकता है. इस बीच फिलस्तीनी मीडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इजरायली सैनिक डांस करते नजर आ रहे हैं. फिलस्तीन समर्थक मीडिया संगठन के इस ट्वीट में दावा किया गया है कि गाजा पर हमले से पहले इजरायली सैनिक फिलस्तीनी लोगों की मौत को जश्न मना रहे हैं.
इस वीडियो को लेकर फिलस्तीन समर्थित मीडिया का दावा है कि इजरायल की सेना अपनी आक्रामकता का जश्न मनाने के लिए गाजा सीमा के पास पार्टियों का आयोजन कर रही है और इसमें इजरायली गायक ओमर एडम सैनिकों को फिलस्तीनी बच्चों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए उकसा रहे हैं.
The Israeli Military organized parties near the Gaza border to celebrate Israel’s aggression against #Gaza. Israeli settler singer Omer Adam can be seen in this video inciting violence against Palestinian children and women.
— 🇺🇸LUCAS.🇺🇸 (@luc_fam) October 19, 2023
pic.twitter.com/Jik9pY8kqe
बता दें कि गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल की पूरी सेना तैयार है और उन्हें बस ऑर्डर का इंतजार है. इजरायल ने हमास के खिलाफ ग्राउंड एक्शन की पूरी तैयारी की है और इसके लिए गाजा पट्टी को हर तरफ से घेर लिया है. सीमा पर भारी संख्या में टैंक और तोपों की तैनाती की गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेयन्याहू भी गाजा बॉर्डर पहुंचे थे और उन्होंने सेना की तैयारियों को लेकर अपने सैनिकों को उत्साह बढ़ाया था.
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंच ने भी मोर्चे पर पहुंचकर अपनी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह लड़ाई लंबी और कठिन होने वाली है लेकिन अंत हमारी जीत के साथ होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही जवानों को गाजापट्टी में घुसने का ऑर्डर दे दिया जाएगा.
हमास ने दागे थे 5 हजार रॉकेट
बता दें कि हमास द्वारा 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट इजरायल पर दागे जाने के बाद इजरायल सरकार ने जंग का ऐलान कर दिया था. 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में इजरायली सेना और हमास के बीच युद्ध जारी है. अब तक इस जंग में 5000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3500 से ज्यादा फिलस्तीनी मारे जा चुके हैं. 13 हजार लोग दोनों तरफ से इस युद्ध में घायल हुए हैं.
जंग में अब तक 5000 लोगों की मौत
करीब दो हफ्तों से जारी इस जंगह में हमास और फिलस्तीन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. फिलस्तीन के 3500 लोग अब तक मारे जा चुके हैं जबकि हमास के कई टॉप कमांडर ढेर हुए हैं. वहीं इजरायल के 1400 लोगों ने अब तक जान गंवाई है.