scorecardresearch
 

इजरायलः यरुशलम में तीन धमाकों की गूंज सुनाई दी, रॉकेट हमले की आशंका

इजरायल के यरुशलम में हिंसा शांत होती नहीं दिखाई दे रही है. सोमवार को इजरायल की राजधानी यरुशलम में तीन बम धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. इसे किसी रॉकेट हमले की आवाज माना जा रहा है.

Advertisement
X
इजरायली और फिलीस्तीनियों के बीच झड़प हो रही है. (फाइल फोटो-PTI)
इजरायली और फिलीस्तीनियों के बीच झड़प हो रही है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों से यरुशलम में जारी तनाव
  • अल अक्सा मस्जिद को लेकर विवाद

इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को तीन जोरदार धमाकों की गूंज सुनाई दी. इसके बाद रॉकेट हमले की आशंका भी जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प भी हो रही है. इसके बाद ऐसी आशंका है कि फिलिस्तीन की तरफ से रॉकेट हमला किया गया हो. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिस वक्त ये धमाके हुए उस वक्त यरुशलम के वेस्टर्न वॉल में सैकड़ों यहूदी प्रार्थना कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि धमाकों की गूंज के बाद सभी यहूदियों को वेस्टर्न वॉल से निकाल दिया गया है. 

बीते कुछ दिनों से यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद के पास इजरायली और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प हो रही है. इन झड़पों में अब तक सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. झड़प के दौरान देशों के बीच रॉकेट हमले भी हो रहे हैं. इसलिए सोमवार को हुए हमले को भी रॉकेट हमला माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से यरुशलम में तनाव जारी है. इसकी वजह है यहां स्थित अल अक्सा मस्जिद. मुसलमानों के लिए ये तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. फिलिस्तीन के मुसलमान इस मस्जिद पर अपना अधिकार चाहते हैं. जबकि इजरायल एक यहूदी देश है और उसके लिए यरुशलम भी बहुत खास महत्व रखता है. यहूदी अल अक्सा मस्जिद को टेंपल माउंट कहते आ रहे हैं और अपने लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल मानते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement