
इजरायल और हमास युद्ध (Israel-Hamas Conflict) में न जाने कितने ही लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. न जाने कितनी ही कहानियां सामने आ रही हैं जिसे सुनकर रूह कांप जा रही है. ऐसी ही कहानी मां-बेटी की सामने आई है. अमेरिका (America) के इवान्स्टन की रहने वाली 18 वर्षीय नताली रैनन अपनी 59 वर्षीय मां जुडिथ रैनन के साथ इजरायल घूमने आई थीं.
उनके कुछ रिश्तेदार इजरायल में रहते हैं. दोनों छुट्टियां बीताने के लिए यहां आई थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ यहां क्या होने वाला है. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, नताली और जुडिथ को हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया है. दोनों शनिवार से लापता हैं. जिस वक्स इजरायल पर हमला हुआ, मां-बेटी नाहल ओज ( Nahal Oz) में थीं. यह इलाका गाजा बॉर्डर से 1.5 मील दूरी पर है. यहीं पर हमास के आतंकियों ने हमला किया था.
मां-बेटी के लिए अमेरिका से लेकर इजरायल में बैठे उनके रिश्तेदार बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि दोनों को किसी तरह बचा लिया जाए. बता दें, जूडिथ रैनन चबाड ऑफ इवान्स्टन की सदस्य थीं. चबाड ऑफ इवान्स्टन ने रविवार को फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट करके मां-बेटी की सलामती की दुआ की है. साथ ही अमेरिका की सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए.
चबाड कम्युनिटी आउटरीच के सह-निदेशक रब्बी मीर हेचट ने कहा कि जूडिथ रैनन बहुत ही अच्छी महिला हैं. उनके और उनकी बेटी के साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए. वे दोनों तो सिर्फ घूमने के लिए इजरायल गई थीं. हमें नहीं पता था कि उनके साथ ऐसा भी कुछ हो जाएगा. हम दुआ करते हैं.

बता दें, इजरायल और हमास के बीज खूनी जंग पिछले 72 घंटे से जारी है. दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 2,600 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 704 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग घायल हुए हैं. लगातार जारी धमाकों, एयर स्ट्राइक और बमबारी के बीच अब चीख-पुकार मचाते लोगों की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. इजरायल-हमास युद्धा का असर लेबनान तक दिखने लगा है. एक तरफ वेस्ट बैंक में 16 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हुए हैं तो वहीं लेबनान में भी 3 लोगों की जान गई है. सब मिलाकर देखा जाए तो अब तक दोनों तरफ के लगभग 1600 लोग मारे जा चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इजरायल और हमास दे रहे एक दूसरे को धमकी
इजरायल और हमास दोनों ही तरफ से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वह एक-एक करके इजरायल से किडनैप किए गए लोगों को मारना शुरू कर देगा. तो वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने भी पीछे हटने से इनकार कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि हमास की हरकत के बाद अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं पैदा होता. नेतन्याहू ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को सख्त चेतावनी दी है. कहा है कि भविष्य में हम जो कदम उठाने जा रहे हैं, उसका सीधा असर हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होगा.
हमास के 1000 लड़ाकों ने की घुसपैठ
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.